भारत ने 2016 में फ्रांस के साथ 58,000 करोड़ रुपये में 36 लड़ाकू विमान खरीदने के लिए करार किया था.
नई दिल्ली. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) 8 अक्टूबर को फ्रांस (France) की यात्रा पर जाएंगे. वे वहां भारत के पहले राफेल जेट (First Rafale Fighter Jet) को रिसीव करने जाएंगे.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा सचिव अजय कुमार और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 8 अक्टूबर को फ्रांस की यात्रा पर जाएंगे. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सिंतबर के तीसरे सप्ताह तक भारत को राफेल सौंपे जाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
इसलिए शुभ मानी जा रही है 8 अक्टूबर की तारीख
सरकार के सूत्रों ने बताया कि 8 अक्टूबर की तारीख दो वजहों से शुभ मानी जा रही है. पहली वजह कि इसी दिन दशहरा (Dussehra) का त्योहर पड़ रहा है और दूसरी वजह की इसी दिन एयरफोर्स डे (Air Force Day) है.
भारतीय वायुसेना के 24 पायलटों को दी जाएगी राफेल उड़ाने की ट्रेनिंग राफेल विमान पारंपरिक रूप से भारत को सौंपे जाएंगे. राफेल विमान सौंपते वक्त फ्रांस के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
राफेल देश में आने से पहले ही ट्रेंड किए जाएंगे 24 पायलट
राफेल विमान आने से पहले ही भारतीय वायुसेना ने 24 पायलटों को राफेल की ट्रेनिंग देने की तैयारी भी कर ली गई है. ताकि जब राफेल भारत में आ जाए तो भारतीय पायलट (Indian Pilot) इन विमानों को उड़ाने के लिए पूरी तरह से ट्रेंड हों. ये सभी पायलट तीन अलग-अलग बैच में अपनी ट्रेनिंग खत्म कर लेंगे. अगले साल मई तक सभी राफेल विमान भारत में आ जाएंगे. तब तक और पायलटों की ट्रेनिंग जारी रहेगी.
आशा यह भी है कि जब केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 8 अक्टूबर को फ्रांस में बोर्डेक्स प्रांत के पास इस प्रोग्राम में शामिल होंगे, उस दौरान भारतीय पायलट ही राफेल जेट उड़ाते दिख सकते हैं.
.
Tags: Defence Minister, France, France India, Rafale, Rafale deal, Rajnath Singh