होम /न्यूज /राष्ट्र /विंग कमांडर अभिनंदन के भारत लौटने पर रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा- वंदे मातरम

विंग कमांडर अभिनंदन के भारत लौटने पर रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा- वंदे मातरम

निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

रक्षा मंत्री ने ट्विटर पर लिखा अभिनंदन वर्तमान आप पर गर्व है. पूरा देश आपकी बहादुरी और कृतज्ञता की सराहना करता है.

    भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान भारत लौट चुके हैं. शुक्रवार रात करीब 09:20 मिनट पर पाकिस्तान के अधिकारियों ने अभिनंदन को बीएसएफ और भारतीय वायु सेना के अधिकारियों को सौंपा. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने अभिनंदन के भारत लौटने पर खुशी प्रकट की है.

    रक्षा मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, "अभिनंदन वर्तमान आप पर गर्व है. पूरा देश आपकी बहादुरी और कृतज्ञता की सराहना करता है. आपने मुश्किल वक्त में अपने को शांत बनाए रखा. हमारे युवाओं के लिए आप प्रेरणा हैं. वन्दे मातरम"




    आपको बता दें भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के F-16 विमान को निशाना बनाने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 बुधवार को क्रैश हो गया था. उन्हें पैराशूट के जरिए इजेक्ट होना पड़ा. वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चले गए थे. जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.

    गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी संसद में विंग कमांडर अभिनंदन को भारत वापस करने का ऐलान किया था. इमरान खान ने कहा था कि वे शांति की पहल के तहत ये कदम उठा रहे हैं. हालांकि पाकिस्तान पर विंग कमांडर अभिनंदन को वापस करने का अंतरर्राष्ट्रीय दबाव था. जेनेवा संधि के तहत पाकिस्तान के पास अभिनंदन को वापस करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं था.

    ये भी पढ़ें: भारत पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन, मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास,सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    Tags: Abhinandan, India, Indian Airforce, Nirmala Sitaraman, Pakistan, Trending news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें