होम /न्यूज /राष्ट्र /Chaupal 2023: चौपाल में बोले सीएम केजरीवाल- दिल्ली में मंगलवार को पेश नहीं होगा बजट, केंद्र सरकार पर लगाए आरोप

Chaupal 2023: चौपाल में बोले सीएम केजरीवाल- दिल्ली में मंगलवार को पेश नहीं होगा बजट, केंद्र सरकार पर लगाए आरोप

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली बजट पर दिया अपडेट.  (फोटो-न्यूज़18)

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली बजट पर दिया अपडेट. (फोटो-न्यूज़18)

दिल्ली सरकार कल यानि मंगलवार (21 मार्च) को बजट पेश होने वाला था. लेकिन, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को बजट पेश करने पर रोक लगा दी है. सीएम केजरीवाल ‘न्यूज़ 18’ के कार्यक्रम चौपाल में सोमवार को बोलते हुए कहा कि बजट मंगलवार को विधानसभा में पेश नहीं किया जाएगा. उन्होंने केंद्र पर ‘सीधे-सीधे गुंडागर्दी’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक सरकार के बजट पर रोक लगा दी गई है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने News18 के चौपाल कार्यक्रम में कहा, ‘भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है कि कल सुबह दिल्ली का बजट आना है, केंद्र सरकार ने हमारे बजट पर रोक लगा दी है. कल सुबह दिल्ली का बजट नहीं आएगा. कल से दिल्ली सरकार के कर्मचारी डॉक्टरों और टीचर्स को तनख्वाह नहीं मिलने वाली… यह गुंडागर्दी चल रही है.’

मालूम हो कि दिल्ली के बजट को पेश करने से पहले केंद्र सरकार से मंजूरी लेने की जरूरत होती है. वहीं सीएम केजरीवाल की ओर से केंद्र की आलोचना करने के बाद गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय ने आप सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है, क्योंकि उसके बजट प्रस्ताव में विज्ञापन के लिए अधिक आवंटन है और बुनियादी ढांचे और अन्य विकास पहलों के लिए अपेक्षाकृत कम राशि आवंटित है. मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, ‘आप सरकार ने अब तक हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया है.’

" isDesktop="true" id="5599897" >

बता दें कि नए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत इस बार मंगलवार को दिल्ली सरकार का बजट पेश करने वाले थे. हाल में, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के जेल जाने की वजह से गहलोत को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. सोमवार को उन्होंने विधानसभा में दिल्ली आर्थिक समीक्षा भी पेश किया था.

सोमवार को आर्थिक समीक्षा पेश हुई
सोमवार को नए वित्तमंत्री कैलाश गहलोत ने विधानसभा में आर्थिक समीक्षा पेश किया था. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोविड के बाद से दिल्ली की अर्थव्यवस्था देश की अर्थव्यवस्था के मुकाबले दोगुनी रफ़्तार से बढ़ रही है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि मौजूदा मूल्यों पर प्रति व्यक्ति आय 2021-22 में बढ़कर 3,89,529 रुपये हो गई जो 2020-21 में 3,31,112 रुपये थी. वहीं, उन्होंने बताया, दिल्ली सरकार ने प्रमुख योजनाओं और कार्यक्रमों पर अपना व्यय बढ़ाया है, लेकिन उसका राजस्व बीते वर्षों की तुलना में इस बार भी सरप्लस रहेगा.

Tags: Arvind kejriwal, Chaupal 2023, Delhi Budget, Delhi Government, Home ministry

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें