Big Story: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात और एमसीडी चुनाव आप जीतेगी. (News18)
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि आखिर गुजरात चुनाव और दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में से कौन बड़ा चैलेंज है. उन्होंने कहा, ‘हर चुनाव एक चुनौती है. किसी भी इलेक्शन को हल्के में नहीं लेना चाहिए और मैं समझता हूं कि चुनाव एक मौका होता है जनता से बात करने का. जनता के सामने अपनी बातें रखने का. अपना एजेंडा रखने का, तो हर चुनाव अच्छा होता है और चैलेंज होता है.’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने News18 इंडिया के एंकर किशोर अजवानी से खास बातचीत में कहा, ‘जनता जनार्दन है. हमें अहंकार नहीं करना चाहिए. लेकिन, मुझे जनता का मूड देखकर लग रहा है कि दोनों जगह आप को जीतना चाहिए.’ यह पूछने पर कि बीजेपी भी जीत का दावा कर रही है, इस पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि अब नतीजे ही बताएंगे. हम भी मेहनत कर रहे हैं वो भी मेहनत कर रहे हैं.
सर्वे में बहुमत आप को- केजरीवाल
यह पूछने पर कि आपका क्या टारगेट है, सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘हमारा टारगेट नहीं है. टारगेट जनता तय करती है. लेकिन, हमारे सर्वे में दिखा रहा है कि हमें एमसीडी में बहुमत मिलना चाहिए. 250 में से 230 सीटें आनी चाहिए, ऐसा मुझे लगता है. गुजरात में सरकार बननी चाहिए, गुजरात में 92 पार होना चाहिए.’ लोगों को यकीन नहीं हो रहा, इस सवाल के जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘जब हमारी 67 सीटें आई थीं, तब भी लोगों को यकीन नहीं हुआ था. जब पंजाब में 92 सीटें आईं तब भी लोगों को यकीन नहीं हुआ. जब पार्टी बनने के बाद एक साल में ही 28 सीटें आई थीं, तब भी किसी को यकीन नहीं हुआ था.’
#KejriwalToNews18
NEWS18 से बोले @ArvindKejriwal “हर चुनाव चैलेंज होता है, जनता का मूड देखकर लग रहा है दोनों जगह जीत तय है”#AAP #MCDElections2022 #GujaratElections2022 @AamAadmiParty @AAPGujarat @KishoreAjwani pic.twitter.com/gKMVsDUHoY— News18 India (@News18India) November 30, 2022
सीएम ने कहा- कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
इस सवाल कि गोवा और उत्तराखंड में तो कुछ नहीं हुआ, इस पर सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘कोशिश करने वालों की हार नहीं होती. हर चुनाव अलग होता है. न ये गोवा जैसा है और न ही उत्तराखंड जैसा है. गुजरात का चुनाव गुजरात की तरह है. यहां लोगों का कल्चर अलग है, लेकिन समस्या देश भर में वही है, महंगाई, बेरोजगारी. लोगों को भरोसा है कि आम आदमी पार्टी इसका समाधान निकाल सकती है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arvind kejriwal, Assembly Elections 2022, Delhi MCD Election 2022, Gujarat Elections
लखनऊ में लगेगी रिकॉर्ड की झड़ी! सूर्य, पंड्या, किशन ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब, मैच शुरू होने से पहले जान लें सबकुछ
3 लोगों से मिला धोखा, 1 के लिए तो 10 साल तक करती रहीं इंतजार; फिर भी तब्बू ने नहीं रचाई शादी
6 लाख में इससे अच्छी SUV नहीं मिल सकती, यकीन न हो तो, देख लीजिए तस्वीरें, आप भी कहेंगे क्या चीज है!