होम /न्यूज /राष्ट्र /दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेज, 24 घंटे में 400 से ज्यादा नए केस, संक्रमण दर 14% के पार

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेज, 24 घंटे में 400 से ज्यादा नए केस, संक्रमण दर 14% के पार

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बढ़ी है, पिछले 24 घंटे में 400 से ज्यादा नए मामले आए हैं. (फोटो news18)

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बढ़ी है, पिछले 24 घंटे में 400 से ज्यादा नए मामले आए हैं. (फोटो news18)

Delhi Coronavirus Cases: बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में हुए 2895 टेस्ट में से 416 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि संक् ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों (Coronavirus Cases in Delhi) की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस के 400 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. इसके बाद कोरोना वायरस के मामलों की संक्रमण दर बढ़कर 14 फीसदी के पार हो गई है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में हुए 2895 टेस्ट में से 416 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि संक्रमण दर 14.37% हो गई है. बीते 24 घंटे के दौरान एक मरीज़ की मौत हुई है, हालांकि हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मौत का कारण कोरोना नहीं है.

दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बैठक भी की. केजरीवाल ने बैठक के बाद कहा दिल्ली सरकार कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी पर नजर रख रही है और ‘‘हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार’’ है. केजरीवाल ने कहा कि पिछले चार-पांच दिन में संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हुई है और ये लोग पहले से ही किसी ‘‘अत्यंत गंभीर’’ बीमारी से ग्रसित थे. उन्होंने कहा कि आकलन में पता चला है कि संक्रमित लोगों की मौत अन्य गंभीर बीमारियों के कारण हुई और उनकी मौत का मुख्य कारण कोविड नहीं था, लेकिन इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता.

ये भी पढ़ें- कोरोना-फ्लू की आड़ में हो रही ये गंभीर बीमारी, दिल्‍ली में सबसे ज्‍यादा मरीज, ICMR के सर्वे में खुलासा

केजरीवाल ने कोविड संबंधी हालात पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद  कहा कि चिंता करने की अभी कोई जरूरत नहीं है और शहर की सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है. दिल्ली में पिछले साल 31 अगस्त के बाद एक दिन में सबसे अधिक 300 मामले बुधवार को सामने आए थे और दो लोगों की मौत हुई थी. संक्रमण दर 13.89 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

पिछले कुछ महीनों से दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई थी और कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद 16 जनवरी को ऐसा पहली बार हुआ था, जब राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया था.

देश में आए करीब 3 हजार नए केस
वहीं पूरे देश की बात करें तो सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,994 नए मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,354 हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,18,781 पर पहुंच गई है. वहीं, संक्रमण से नौ और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,876 हो गई है.

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब में दो-दो मरीजों की, जबकि गुजरात में एक मरीज की मौत हुई. इसके अलावा, केरल द्वारा कोविड-19 से जान गंवाने वाले मरीजों के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में दो और मामले जोड़े गए हैं.

Tags: Arvind kejriwal, Coronavirus in delhi, Delhi Coronavirus

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें