प्रवर्तन निदेशालय ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाला केस में एक आरोपी के घर से 1 करोड़ की नकदी बरामद किया है. (File Photo)
नई दिल्ली: दिल्ली की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आरोपी के आवास से 1 करोड़ रुपए कैश जब्त किया है. इस मामले में आरोपी से ईडी अधिकारी आज आगे की पूछताछ करेंगे. दिल्ली की नई आबकारी नीति में बरती गई कथित अनियमितताओं और घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने कल राष्ट्रीय राजधानी समेत आंध्र प्रदेश और पंजाब में 35 ठिकानों पर छापा मारा था. इस नीति से परोक्ष और अपरोक्ष रूप से जुड़े कई लोगों की गिरफ्तारियां भी की जा चुकी हैं.
दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले की तफ्तीश केंद्रीय जांच एजेंसियां सीबीआई और ईडी कर रही हैं. इस मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और अबतक 143 ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. नीरव मोदी (Nirav Modi) और उसके मामा मेहुल चौकसी (Mehul Choksi) से जुड़े बैंक घोटालों के बाद, दिल्ली आबकारी नीति केस में ईडी ने इतने बड़े पैमाने पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के मामले में ईडी ने करीब सवा सौ ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया था. उस लिहाज ईडी द्वारा यह अबतक का सबसे ज्यादा ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जाने वाला केस है.
करीब 143 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी के हाथ कई महत्वपूर्ण सबूत लगे हैं. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में पिछले एक महीने से करीब 2 दर्जन लोगों का बयान दर्ज किया जा चुका है. छापेमारी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जांच एजेंसी द्वारा फोरेंसिक जांच के लिए लैब में भिजवाया गया है, जिससे वैज्ञानिक और आधुनिक तरीके से तमाम सबूतों को तैयार करके कोर्ट में पेश किया जा सके. सूत्रों ये भी बताते हैं कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़ा मामला अपने आप में बेहद पेचीदा केस है. इसलिए इसको बेहद सतर्कता और प्रैक्टिकल तरीके से समझा और जांचा जा रहा है, जिससे कि उन तमाम आरोपियों तक पहुंचा जा सके और उनके खिलाफ ठोस और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जा सके. केंद्रीय जांच एजेंसी जल्द ही इस मामले में कुछ और बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम देने वाली है.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास व दफ्तरों पर भी सीबीआई रेड कर चुकी है. अब ईडी इस मामले से जुड़े अन्य लोगों के यहां छापेमारी कर सबूत जुटाने में लगी है. बताते चलें कि ईडी ने कुछ दिन पहले इस कथित घोटाले में मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था. इसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया था. आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोपी विजय नायर को 20 अक्टूबर 2022 तक न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. इससे पहले उनकी न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक थी. वह आम आदमी पार्टी (AAP) के संचार प्रभारी हैं. ईडी की कार्रवाई पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए हैं.
.
Tags: CM Arvind Kejriwal, Delhi, Manish sisodia