को अब तक गिरफ्तार नहीं किए जाने पर दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा है कि रेप का मामला दर्ज होने के बाद भी अब तक दाती महाराज को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा सका. इस मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई निर्धारित की गई है.
बढ़ती दिखाई दे रही हैं. सिटीजन फोरम फॉर सिविल राईट्स (एनजीओ) ने याचिका दायर कर दाती रेप केस में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. याचिका में कहा गया है कि दाती महाराज की गिरफ्तारी न होने से गवाहों को प्रभावित किया जा सकता है और सबूत नष्ट किए जा सकते हैं.
याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दिल्ली पुलिस पर दाती महाराज की गिरफ्तारी न किए जाने पर सवाल उठाए हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने कई बार दाती महाराज से पूछताछ भी की थी लेकिन उन्हें बाद भी छोड़ दिया गया था. दाती के खिलाफ 6 जून को एक महिला ने रेप का आरोप लगाते हुए दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने में शिकायत दी थी. मामले में 11 जून को एफआईआर दर्ज की गई और अगले दिन केस दिल्ली क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया. इस मामले में दाती से मंगलवार को तीसरी बार पूछताछ की गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 06, 2018, 12:21 IST