स्वयंभू उपदेशक दाती महाराज की फाइल फोटो
यौन उत्पीड़न के एक मामले में आरोपी स्वयंभू उपदेशक दाती महाराज की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगी. दाती महाराज के वकील ने याचिका में आरोप लगाया है कि आरोपी ने कुछ सूचना छिपा ली है.
दाती ने हाईकोर्ट के तीन अक्टूबर के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें उनके खिलाफ दायर मामला दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- शिष्या के बाद अब महिला पत्रकार ने दाती महाराज पर लगाया रेप का आरोप
चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन और जस्टिस एजे भाम्भानी ने कहा कि पुनर्विचार याचिका पर दलील उनकी पीठ ही सुनेगी और पूर्व का आदेश चीफ जस्टिस और जस्टिस वीके राव की पीठ ने जारी किया था.
अदालत ने पूर्व में चीफ जस्टिस और जस्टिस राव की पीठ के समक्ष दो नवंबर को सुनवाई के लिए मामला सूचीबद्ध किया था.
ये भी पढ़ें- दाती महाराज पर रेप-अप्राकृतिक सेक्स का केस, 'ड्रामे' के बाद CBI में पहला मामला
दाती की ओर से अदालत में पेश हुए वरिष्ठ वकील एन हरिहरन ने कहा कि याचिका शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने स्वयंभू उपदेशक को उनकी शिकायत के लिए हाईकोर्ट जाने को कहा था.
वकील ने दावा किया कि शिकायतकर्ता ने अदालत से कुछ बातें छिपाईं और सुनवाई के दौरान भी उन्हें गोपनीय बनाए रखा.
सीबीआई के एक अधिकारी ने एक सीलबंद लिफाफे में अदालत के समक्ष जांच की स्थिति रिपोर्ट पेश की. एजेंसी ने 26 अक्टूबर को दाती के खिलाफ बलात्कार और अप्राकृतिक यौनाचार का एक मामला दर्ज किया था.
पीठ दो याचिकाओं पर भी सुनवाई कर रही है. इनमें से एक याचिका शिकायतकर्ता की है और दूसरी याचिका में सीबीआई को मामला सौंपे जाने की मांग की गई है. ये याचिकाएं अधिवक्ता जोगिंदर तुली के जरिए दायर की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CBI, Dati maharaj, DELHI HIGH COURT, Rape, Sexual Abuse