होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /दिल्ली: दिसंबर में हो सकते हैं MCD के इलेक्शन, नवंबर में हो सकता है तारीखों का ऐलान

दिल्ली: दिसंबर में हो सकते हैं MCD के इलेक्शन, नवंबर में हो सकता है तारीखों का ऐलान

दिसंबर में हो सकते हैं MCD के इलेक्शन. (News18)

दिसंबर में हो सकते हैं MCD के इलेक्शन. (News18)

दिल्ली एमसीडी (MCD) के इलेक्शन दिसंबर में हो सकते हैं. एमसीडी के चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान नवंबर में हो सकता है. स ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

नवंबर के पहले हफ्ते में दिल्ली MCD के चुनाव की घोषणा हो सकती है.
गुजरात और हिमाचल के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद MCD चुनाव के लिए वोटिंग संभव.
संभवत: दिसंबर के दूसरे हफ्ते में MCD चुनाव की वोटिंग हो सकती है.

नई दिल्ली. दिल्ली एमसीडी (MCD) के इलेक्शन दिसंबर में हो सकते हैं. एमसीडी के चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान नवंबर में हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक नवंबर के पहले हफ्ते में दिल्ली MCD के  चुनाव की घोषणा हो सकती है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद MCD चुनाव के लिए वोटिंग कराई जा सकती है. संभवत: दिसंबर के दूसरे हफ्ते में MCD चुनाव की वोटिंग हो सकती है.

दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के चुनाव को कराने की दिशा में एक बड़ी बाधा बन रहे वार्डों के परिसीमन को हाल ही में केंद्र सरकार की मंजूरी मिली है. केंद्रीय गृह मंत्रालय से वार्डों के परिसीमन को मंजूरी मिलने के बाद राज्य चुनाव आयोग अब दिल्ली में एमसीडी के चुनाव कराने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ सकता है. नए परीसीमन के बाद अब दिल्ली में नगर निगम के वार्डों की संख्या घट गई है. इसके साथ ही अब असेंबली सीट के भीतर केवल 3 या 4 वार्ड ही होंगे. जिससे वार्डों की संख्या 272 से घटकर 250 रह जाएगी.

Delhi MCD Election: दिल्ली नगर निगम चुनाव का रास्ता हुआ साफ, अब राज्य चुनाव आयोग जारी करेगा वार्डों का ब्यौरा

दिल्ली नगर निगम के लिए वार्डों के नए सिरे से परिसीमन में 2011 की जनगणना का उपयोग किया गया है. इस बार दिल्ली एमसीडी में 42 सीटें अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व रखी जा रही हैं. गौरतलब है कि 2007 में दिल्ली नगर निगम में वार्डों की संख्या को 134 से बढ़ाकर सीधे 272 कर दिया गया था. जब 2012 में एमसीडी को तीन हिस्सों में बांट दिया गया, तब भी दिल्ली नगर निगम में वार्डों की संख्या 272 ही थी. गौरतलब है कि केंद्र ने इसी साल मई में दिल्ली के तीनों नगर निगमों को फिर से एक करके एकीकृत दिल्ली नगर निगम बनाने की घोषणा की थी.

Tags: Delhi, Delhi MCD, Delhi MCD election, Delhi MCD Elections

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें