दिल्ली नगर निगम के लिए एक बार फिर मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. (फाइल फोटो पीटीआई)
नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम के लिए एक बार फिर मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. यह तीसरी बार होगा. 6 फरवरी सोमवार को होने वाले इस चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. सोमवार सुबह 11 बजे सदन की कार्रवाई शुरू होगी, जिसके लिए नगर निगम की तरफ से कार्यसूची शुक्रवार को जारी कर दी गई है. इस कार्यसूची के मुताबिक ही सदन की कार्रवाई पूरी की जाएगी. इससे पहले 24 जनवरी और 6 जनवरी दो बार मेयर चुनाव के लिए MCD की बैठक हुई लेकिन हंगामे की वजह से मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव नहीं हो पाया था.
कार्यसूची के अनुसार सबसे पहले पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा द्वारा मेयर चुनाव की प्रक्रिया से शुरू की जाएगी. मेयर चुने जाने के बाद पीठासीन अधिकारी के तौर पर मेयर ही डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव करवाएंगे. हालांकि 24 जनवरी को जो बैठक हुई थी वो बिना किसी विवाद के पूरी कर ली गई थी, लेकिन सदन स्थगित होने के बावजूद आप ने मेयर चुनाव करवाने के लिए करीब 5 घंटे तक सदन में धरना दिया था. जिसके बाद आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव करवाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक का रुख किया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले ही उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के 6 फरवरी को मेयर चुनाव करवाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. जिसके बाद आप की मेयर उम्मीदवार शैली ओबरॉय ने अपनी याचिका वापस ले ली थी.
आप की शैली ओबरॉय और बीजेपी से रेखा गुप्ता मैदान में
दिल्ली नगर निगम मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से शैली ओबरॉय और बीजेपी से रेखा गुप्ता मैदान में हैं. तो वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए आप ने आले मोहम्मद इकबाल और बीजेपी ने कमल बागड़ी को उम्मीदवार बनाया है. स्टैंडिंग कमेटी सदस्य पद के लिए आप की तरफ से आमिल मलिक, सारिका चौधरी,मोहिनी जीनवाल और रमिंदर कौर मैदान में हैं तो बीजेपी ने कमलजीत सहरावत, गजेंद्र दराल और पंकज लूथरा को मैदान में उतारा है.
मेयर चुनाव को लेकर क्या बोली आप?
कल होने वाले मेयर चुनाव पर आम आदमी पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि 2 महीने हो गए दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों को चुन कर भेजा है. आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में बनाई जाए. बार-बार बीजेपी के पार्षद हाउस को डिस्टर्ब करते हैं, गुंडागर्दी करते हैं और हाउस को चलने नहीं देते. इनकी वजह से हर बार हाउस को स्थगित करना पड़ता है. इस बार अगर बीजेपी गड़बड़ी करती है तो हम सारे सबूत लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.”
क्या तीसरी बार भी टल जाएगा मेयर का चुनाव?
अब सभी की नजरें इस बात पर रहेंगी कि क्या तीसरी बार में MCD मेयर का चुनाव हो पायेगा या इस बार भी सदन के भीतर राजनीतिक घमासान देखने को मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aam aadmi party, Delhi BJP, Delhi mayor, Delhi municipal corporation