दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पालम में 60 वर्षीय एक व्यक्ति ने पांच वर्षीय एक लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार की घटना सामने आई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी एक रिक्शाचालक है और वह पीड़िता के परिवार का परिचित है.
उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को वह, लड़की और उसके पिता के साथ बाहर गया था. पिता ने अपनी बेटी को कुछ समय के लिए आरोपी के पास छोड़ दिया और उसी समय उसने बलात्कार किया.
घर आने के बाद लड़की ने अपनी मां को घटना के बारे में बताया जिसके बाद परिवार ने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 22, 2018, 23:10 IST