Weather Alert: मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में अगले 48 घंटे तक घने से घना कोहरा छाएगा. (File Photo-News18)
नई दिल्ली. देश की राजधानी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीत लहर (Cold Wave) ने सबको घरों में रहने पर मजबूर कर दिया है. राजधानी दिल्ली (Delhi) में धर्मशाला (Dharmshala), नैनीताल (Nainital) और देहरादून (Dehradun) से भी अधिक ठंड पड़ रही है. दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग (Metrological Department) ने इस बात की भी जानकारी दी है कि अभी आने वाले सप्ताह में ठंड का आलम यही रहेगा. देहरादून में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 6.2 डिग्री सेल्सियस और नैनीताल में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मंगलवार को भी इन राज्यों में छाया रहा कोहरा
मौसम विज्ञानियों ने दिन के तापमान में तेज गिरावट के लिए मैदानी इलाकों से गुजरने वाली ठंडी उत्तर पश्चिमी हवाओं और कोहरे के मौसम के कारण कम धूप को जिम्मेदार ठहराया है. पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में कोहरा छाया रहा, जहां मंगलवार को कड़ाके की ठंड जारी रही. बता दें कि मैदानी इलाकों में, यदि न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है या जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम होता है और सामान्य से 4.5 डिग्री कम होता है, तो आईएमडी शीत लहर की घोषणा करता है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बढ़ सकती है ठंड
एक ‘गंभीर’ शीत लहर (Cold Wave) तब होती है जब न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है या सामान्य से प्रस्थान 6.4 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाता है. आईएमडी (IMD) ने ट्वीट कर बताया कि 28 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठंड और अधिक ठंड की स्थिति रहेगी. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 29 दिसंबर की रात से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की उम्मीद है.
इन इलाकों में हो सकती है बर्फबारी
इसके अलावा अगले 24 घंटे के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है. कोल्ड डे की स्थिति अगले 24 घंटों के दौरान कम होने की संभावना है और यह केवल कुछ इलाकों में देखा जा सकता है. जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi, IMD alert, Winter