दार्जिलिंग में प्रदर्शनकारियों द्वारा फूंके गए वाहन: फाइल फोटो
दार्जिलिंग में तनाव घटने का नाम नहीं ले रहा है. पहाड़ी इलाकों में सोमवार से बेमियादी बंद के दौरान गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने एक सरकारी कार्यालय पर हमला कर तोड़फोड़ की और आग लगा दी.
इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि सात अन्य को हिरासत में ले लिया गया है.
गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के लोगों ने हिल्स के बिंजाबारी स्थित बीडीओ आफिस को निशाना बनाया. यहां आग लगा दी गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग पर काबू पा लिया गया. मोर्चा के लोग सुकंते में भी देखे गए. वहां उन्होंने सुकना ग्राम पंचायत कार्यालय को जबरदस्ती बंद करा दिया. सोनादय हाइड्रो प्रोजेक्ट आफिस पर भी मोर्चा ने समर्थकों ने तोड़फोड़ की कोशिश की.
इस घटना के बाद दार्जिलिंग प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है. हर ओर पुलिस और केंद्रीय बल के जवान नजर आ रहे हैं. गोरखा मोर्चा के नेताओं का कहना है कि उनका आंदोलन सोमवार के बाद भी जारी रहेगा.
गोरखा मोर्चा दार्जिलिंग हिल्स एरिया के स्कूलों में बांग्ला को अनिवार्य बनाने का विरोध कर रहा है. साथ ही अलग गोरखालैंड राज्य की भी मांग की जा रही है. मोर्चा की यह काफी पुरानी मांग है. लेकिन राज्य सरकार गोरखालैंड बनाने से इनकार करती रही है.
.
Tags: Darjeeling
WTC Final: इंग्लैंड की पिच पर कैसा है रोहित शर्मा और पैट कमिंस का रिकॉर्ड? कौन है ज्यादा बेहतर, देखें आंकड़े
'आपसे लड़कियां नफरत करेंगी, नहीं करेंगी आपके साथ काम', जब हीरो आर माधवन से कही गई ये बात लेकिन..
World Environment Day: बॉलीवुड के 5 सितारे पर्यावरण को लेकर फैला रहे जागरुकता, लोगों को दे रहे खास मैसेज