कश्मीर: भीड़ ने डिप्टी एसपी को एक किलोमीटर तक घसीटते हुए पीटा, कर दी हत्या

Demo Pic: PTI
कश्मीर में श्रीनगर से लगे नौहट्टा इलाके में भीड़ ने एक डिप्टी एसपी (सुरक्षा) मोहम्मद अयूब पंडित की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. ये घटना गुरुवार रात की है जब अयूब पंडित सिविलियन कपड़ों में मस्जिद में मौजूद थे.
- एजेंसियां
- Last Updated: June 23, 2017, 10:35 AM IST
कश्मीर में श्रीनगर से लगे नौहट्टा इलाके में भीड़ ने एक डिप्टी एसपी (सुरक्षा) मोहम्मद अयूब पंडित की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. ये घटना गुरुवार रात की है जब अयूब पंडित सिविलियन कपड़ों में मस्जिद में मौजूद थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अयूब पंडित सिविलयन कपड़ों में थे और मस्जिद के अंदर कुछ फोटो ले रहे थे. तब उन्हें फोटो लेते हुए कुछ लोगों ने पकड़ लिया. इस पर अयूब ने अपनी सर्विस पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी जिसमें तीन लोग घायल हो गए.
इसके बाद गुस्साई भीड़ ने उन्हें पकड़ लिया और पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें मारने से पहले नग्न भी कर दिया गया. इसके बाद भीड़ ने खाली सिक्योरिटी पिकेट्स पर भी हमला बोल दिया. तब भीड़ को काबू करने के लिए वहां पुलिस बल भेजा गया.
हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि अयूब पंडित मस्जिद में फोटो क्यों खींच रहे थे. सीएनएन-न्यूज18 को एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया, 'अयूब पंडित को मस्जिद में ड्यूटी पर भेजा गया था जहां लोगों ने नमाज अता करने वाले थे और मीरवाइज उमर फारुख लोगों को संबोधित करने वाले थे.'यह घटना तब हुई जब मुसलमान पूरी रात की प्रार्थना के साथ लयलातुल कादर (शक्ति की रात) मना रहे थे. अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर शहर के सात पुलिस स्टेशन के इलाकों में लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने की घोषणा की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अयूब पंडित सिविलयन कपड़ों में थे और मस्जिद के अंदर कुछ फोटो ले रहे थे. तब उन्हें फोटो लेते हुए कुछ लोगों ने पकड़ लिया. इस पर अयूब ने अपनी सर्विस पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी जिसमें तीन लोग घायल हो गए.
इसके बाद गुस्साई भीड़ ने उन्हें पकड़ लिया और पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें मारने से पहले नग्न भी कर दिया गया. इसके बाद भीड़ ने खाली सिक्योरिटी पिकेट्स पर भी हमला बोल दिया. तब भीड़ को काबू करने के लिए वहां पुलिस बल भेजा गया.
Deputy SP Mohammed Ayub Pandith of Security beaten to death by mob in J&K's Nowhatta last night pic.twitter.com/TGIfIQIsFx
— ANI (@ANI_news) June 23, 2017