‘ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी’ में भारतीय अंग्रेजी से संबद्ध कई शब्दों, उच्चारणों को शामिल किया गया है. ( सांकेतिक फोटो- AP)
नई दिल्ली. ‘देश’ और ‘बिंदास’ जैसे शब्दों सहित भारतीय अंग्रेजी से संबद्ध 800 से अधिक प्रविष्टियों के लिए उच्चारण दिशानिर्देश और ‘ऑडियो’ अब ‘ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी’ (Oxford dictionary) में उपलब्ध हैं. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के अनुसार, भारतीय अंग्रेजी ने इस शब्दकोश में शामिल किये गये उच्चारणों के वैश्विक प्रकारों की संख्या बढ़ा कर 16 कर दी है और विश्व अंग्रेजी उच्चारण ऑडियो लेखागार में हालिया प्रविष्टि ने देश में 13 करोड़ भारतीय अंग्रेजी बोलने वालों के लिए एक बड़ा अंतराल पाटा है.
ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी (ओईडी) के लिए उच्चारण संपादक डॉ. कैथरीन सैंगेस्टर ने कहा, ‘जब से हमने ब्रिटिश और अमेरिकी अंग्रेजी के प्रकारों के लिए उच्चारणों के हमारे कवरेज को विस्तारित करने और उसमें ऑडियो शामिल करना शुरू किया है, भारतीय अंग्रेजी हमारी एक सबसे बड़ी प्राथमिकता और हमारी सबसे बड़ी चुनौतियों में एक रही है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं कि हमने इसकी जटिलता से निपटने के लिए एक ‘ट्रांस्क्रिप्शन मॉडल’ विकसित किया है और अब ओईडी में अंग्रेजी के इस अत्यधिक महत्वपूर्ण प्रकार के लिए उच्चारण उपलब्ध करा सकते हैं.’
भारतीय अंग्रेजी के उच्चारण को ओईडी में शामिल किया
शब्दकोश में जिन अन्य भारतीय शब्दों के उच्चारण का तरीका बताया गया है उनमें ‘दीया’, ‘बच्चा’ ( एक नन्हा जानवर भी इसमें शामिल है) और ‘अलमीरा’ शामिल हैं. ओईडी 2016 से ही अंग्रेजी के कई वैश्विक प्रकारों के लिए उच्चारण के अपने तरीकों को विस्तारित कर रहा है. ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी की विश्व अंग्रेजी संपादक डेनिसा सालाजार ने कहा, ‘भारतीय अंग्रेजी के उच्चारण को ओईडी में शामिल किया जाना विश्व में अंग्रेजी बोलने वाली आबादी के इस तरह के एक बड़े हिस्से के उच्चारण का दस्तावेजीकरण करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह ओईडी को अंग्रेजी के वैश्विक प्रकारों पर शोध करने वालों को एक अधिक उपयोगी जरिया उपलब्ध कराएगा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: English Learning, Oxford
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण