Big News: बीएसएफ डीजी पंकज कुमार सिंह ने कहा है कि देश की सीमा की सुरक्षा के लिए हम हर कदम उठा रहे हैं. इस साल बॉर्डर पर हजारों कैमरे लगाए जाएंगे. (ANI)
नई दिल्ली. बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने गुरुवार को कहा कि देश की सीमा की सुरक्षा के लिए हम हर कदम उठा रहे हैं. इस साल सीमाओं को और मजबूत करने के लिए 30 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस साल बॉर्डर पर 5500 कैमरे लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम दिन-रात की चौकसी को और मजबूत करने के लिए ड्रोन का बड़े स्तर पर इस्तेमाल करेंगे. इससे किसी भी घुसपैठ और कुटिल चालों पर नजर रखी जा सकेगी.
डीजी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि पूर्वी और पश्चिमी मोर्चे पर हर तरह के कैमरे लगाए हैं. इन्हें एक-दूसरे से लिंक भी किया है. हमने कम कीमत की तकनीक के इस्तेमाल का हल निकाला है. उन्होंने कहा कि हमारे सामने ड्रोन बहुत बड़ी चुनौती है. इसका एक पूरा सिस्टम बनाने की योजना पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि ड्रोन को लेकर जैसे-जैसे मुद्दा बढ़ा, वैसे-वैसे इससे निपटने के तरीके भी बढ़ते गए.
जम्मू में ड्रोन गतिविधि कम हो गईं
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास आज बहुत सारे संसाधन हैं और हमने बहुत कुछ सीखा है. नतीजतन, जम्मू क्षेत्र में ड्रोन गतिविधि काफी हद तक कम हो गई है. यहां तक कि पंजाब में भी बीएसएफ लगभग हर हफ्ते ड्रोन को मार गिराती है. पहले ऐसा नहीं होता था. यह साबित करता है कि हम खतरे को लेकर काफी सतर्क हैं. हम इससे निपटने में सफल रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आने वाले वर्षों में हम इससे पूरी तरह निपटने में सक्षम होंगे. इसके अलावा साइबर सुरक्षा हमारे लिए बड़ा अहम मुद्दा है. इसके लिए हम इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहे हैं.’ (इनपुट ANI से भी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BSF, National News
9,999 रुपये के इस फोन में हैं महंगे हैंडसेट जैसे फीचर्स! मिलेगा 50MP कैमरा, AMOLED डिस्प्ले और बहुत कुछ
Budget 2023: ये हैं निर्मला सीतारमण के 6 चाणक्य, इनके कंधों पर है बजट बनाने की जिम्मेदारी
PHOTOS: संजय राउत देखें कैसे राहुल से हंसकर मिले, ये हैं कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होने वाली बड़ी शख्सियतें