जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एस पी वैद्य का ट्रांसफर ट्रांसपोर्ट विभाग में कर दिया है. एस पी वैद्य अब ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का पदभार संभालेंगे. उनकी जगह दिलबाग सिंह को नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. दिलबाग सिंह 1987 के बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
मीडिया में पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर में हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों के अपहरण के चलते एसपी वैद्य से नाराज चल रहे हैं.
हालांकि इसके बाद न्यूज18 से हुई खास बातचीत में उन्होंने कहा था कि पुलिस से अनबन की खबरें
बता दें पुलिसकर्मियों के परिजनों के अपहरण के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें फैली थीं कि राज्यपाल पुलिस व्यवस्था से नाराज हैं. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस राज्य व्यस्था बनाए रखने के लिए लगातार बलिदान कर रही है और राज्य में अच्छा काम कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 06, 2018, 23:43 IST