Dhanera Gujarat Election Result: निर्दलीय उम्मीदवार MAVJIBHAI MAGANBHAI DESAI चुनाव जीत गए हैं.
Dhanera Assembly Election Result 2022: धनेरा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार मावजीभाई मगनभाई देसाई (MAVJIBHAI MAGANBHAI DESAI) 35696 वोटों से जीत गए हैं. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार मावजीभाई मगनभाई देसाई (MAVJIBHAI MAGANBHAI DESAI) को 96053 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा के भगवान जी चौधरी (Bhagwan ji chaudhary) को 60357 वोट मिले हैं. कांग्रेस के नथाभाई पटेल (Natha Bhai Patel) 38260 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे हैं. गुजरात की 182 सीटों में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को चुनाव हुए थे. बनासकांठा जिले की धनेरा सीट पर मतदान 5 दिसंबर को हुआ. यह सामान्य सीट है.
कांग्रेस ने जीते हैं सर्वाधिक चुनाव
गुजरात की धनेरा सीट बेहद महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है. यहां से कांग्रेस ने सबसे ज्यादा बार चुनाव जीते हैं. बनासकांठा से फिलहाल भाजपा (BJP) सांसद हैं. 2017 के चुनाव में यहां से कांग्रेस के नथाभाई पटेल ने भाजपा के देसाई मावजी भाई को 2,093 वोटों से हराया. यहां कांग्रेस को 47.79 फीसदी और भाजपा को 46.58 फीसदी वोट मिले थे. इस बार आप की उम्मीदवारी से यहां पार्टियों का खेल बिगड़ सकता है.
आप बिगाड़ सकती है खेल
धनेरा विधानसभा में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है. आप की उम्मीदवारी से चुनावी समीकरण बिगड़ सकता है. आपको बता दें कि धनेरा में टोटल मतदाता 2,68,775 हैं. जिसमें 1,40,270 पुरुष मतदाता और 1,28,503 महिला मतदाता हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Election, Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election, Gujarat Elections