होम /न्यूज /राष्ट्र /दिवाली- 2022: किसी भी हालात से निपटने के लिए दमकल विभाग की तैयारी, किए ये खास इंतजाम

दिवाली- 2022: किसी भी हालात से निपटने के लिए दमकल विभाग की तैयारी, किए ये खास इंतजाम

दिवाली पर किसी भी आग की घटना से निपटने के लिए दमकल विभाग तैयार.  (News18)

दिवाली पर किसी भी आग की घटना से निपटने के लिए दमकल विभाग तैयार. (News18)

दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध होने के बावजूद दिल्‍ली फायर सर्विस (डीएफएस) ने हर साल की तरह इस बार भी दिवाली से ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

दमकल विभाग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर क्या करें और क्या न करें की एक सूची जारी की.
किसी भी आग लगने की घटना की सूचना हमेशा की तरह 101 नंबर पर दी जा सकती है.
भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों और बस डिपो के पास फायर टेंडर तैनात करने की तैयारी.

नई दिल्ली. दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध होने के बावजूद दिल्‍ली फायर सर्विस (डीएफएस) ने हर साल की तरह इस बार भी दिवाली से पहले किसी भी हालात से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सभी दमकल स्टेशन और कर्मचारी आग लगने की किसी भी घटना से निपटने के लिए तैयार रहेंगे. दमकल विभाग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर क्या करें और क्या न करें की एक सूची भी जारी की है. किसी भी आग लगने की घटना की सूचना हमेशा की तरह 101 नंबर पर कॉल कर दी जा सकती है.

दिल्ली में दमकल विभाग के अधिकारियों का मानना है कि पटाखों पर पूरी तरह रोक के कारण आग लगने की कम फोन कॉल्स आने की उम्मीद है. फिर भी किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए छोटी दीपावली से दीपावली की रात तक दमकल विभाग के लोग चुस्त रहेंगे. उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों सहित सभी दमकल कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और दमकल गाड़ियों की सभी जरूरी जांच की जा चुकी हैं. उन इलाकों में जहां दमकल की गाड़ियों के लिए सड़कें संकरी हैं, मोटरसाइकिलों और कारों पर स्पेशल फायर टेंडर लगाए गए हैं. विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों, आवासीय कॉलोनियों, मेट्रो स्टेशनों, अस्पतालों और बस डिपो के पास के स्थानों पर फायर टेंडर तैनात करने की तैयारी है.

यूपी में भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में आगजनी की घटना के बाद यू.पी. दमकल विभाग ने सुरक्षा उपायों को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया है. NCR के गाजियाबाद और नोएडा में दमकल विभाग के अधिकारियों ने दिवाली को देखते हुए सभी जरूरी इंतजामों का जायजा लिया है. उत्तर प्रदेश के दमकल विभाग ने सभी तैयारियों का जिलेवार निरीक्षण शुरू किया. जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि राज्य में दिवाली का त्यौहार सकुशल संपन्न हो सके.

अचानक दिल्‍ली फायर सर्विस के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां क्‍यों कर दी गईं रद्द? जानें

हरियाणा में भी त्यौहारी सीजन को देखते हुए दमकल विभाग 24 घंटे अलर्ट रहेगा. हरियाणा में भी दमकल विभाग के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं. दमकल सेवा के कार्यालयों में मौजूद सभी तरह की गाड़ियों और आग बुझाने के यंत्रों की जांच और मरम्मत का काम भी पूरा कर लिया गया है. उच्च अधिकारियों से दिशा-निर्देश मिलने के साथ ही तय जगहों पर वाहनों और दमकलकर्मियों को तैनात किया जाएगा. राजस्थान में भी दिवाली पर आगजनी से निपटने के लिए दमकल विभाग ने विशेष तैयारियां की हैं. गलियों में आग लगने की हालत में बुलेट बाइक को आग बुझाने के लिए स्पेशल ढंग से तैयार किया गया है.

Tags: Crackers Ban, Diwali, Fire Department, Firecracker Ban

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें