सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें गोबर खाने वाले डॉक्टर को बीमार बताया जा रहा है.
नई दिल्ली. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक डॉक्टर ने गोबर खाया था. हरियाणा के करनाल जिले में रहने वाले इस डॉक्टर का नाम डॉ. मनोज मित्तल है. वायरल वीडियो में वह गाय का गोबर खाते हुए नजर आए थे. इस वीडियो ने काफी सुर्खियां भी बंटोरी थी. अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर हो रही है, जिसमें एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती हैं, उसके शरीर में बहुत सारी ट्यूब लगी हैं और वो बहुत गंभीर हालत में नजर आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये बीमार व्यक्ति डॉ मनोज मित्तल ही हैं, जिनकी हालत गोबर खाने से खराब हो गई है.
सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि गोबर खाने के कारण उनके पूरे शरीर में इंफेक्शन हो गया है और इसी कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग डॉ. मित्तल का मजाक उड़ा रहे हैं. ट्विटर यूजर डॉक्टर गुलाटी LLB ने वायरल दावे को ट्वीट कर लिखा, (आर्काइव) ‘गोबर खाने वाले डॉक्टर साहब की लग गई. गोबर खाने से पूरे बॉडी में हुआ इन्फेक्शन.’
जब हमने इस वायरल दावे की सच्चाई की तो पता चला कि यह तस्वीर झूठी है. डॉ. मनोज मित्तल फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे हैं. जब डॉक्टर मित्तल से तस्वीर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं. मुझे बदनाम करने के लिए किसी ने मेरी यह फर्जी फोटो लगाई है. डॉक्टर ने कहा कि लोग टीआरपी के लिए ऐसे काम करते हैं. मैं एक प्राकृतिक जीवन शैली जीता हूं.
गाय के गोबर, गोमूत्र जैसी चीजें लेता रहता हूं
डॉ मित्तल ने आगे कहा, “मैं समय-समय पर गोमूत्र, गाय के गोबर और तुलसी के रस सहित दवाएं लेता रहता हूं. गाय के गोबर पर शोध किया जाना चाहिए, और फिर यह पता लगाया जा सकता है कि गाय का गोबर कितना सेवन करना उचित है. कुछ लोग अंडों पर रिसर्च कर रहे हैं. अंडा भी मल है और गोबर भी मल है. दोनों मानव शरीर को लाभ पहुंचाते हैं.
.
Tags: Social media, Social Media Accounts, Social Media Viral, Social Viral
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!