कोलम्बिया के बारानोआ में डॉक्टरों ने एक शख्स के पेट का ऑपरेशन कर खीरा बाहर निकाला.
कोलम्बिया. डॉक्टरों ने एक बार फिर दुर्लभ ऑपरेशन कर एक मरीज की जान बचाई है. मामला कोलम्बिया के बारानोआ का है, जहां एक शख्स पेट में भयंकर पेटदर्द से परेशान था. इस पर वह डॉक्टर के पास गया, लेकिन जब यहां डॉक्टरों ने उसका एक्स-रे करवाया तो वे चौंक गए. डॉक्टरों को उसके पेट में कोई भारी भरकत चीज नजर आई. इस पर उससे फौरन ही ऑपरेशन के लिए कहा. ऑपरेशन कर जो चीज बाहर निकली वह खीरा थी. इसका कारण और भी चौंकाने वाला रहा. डॉक्टरों ने मरीज से पूछा कि यह पेट में कैसे आया तो उसने बताया कि यह उसके अंदर ही बीज से खीरा बन गया.
पेट का ऑपरेशन करने पर निकले खीरे की बात खासी चर्चा में रही. कोलम्बिया के बारानोआ के डॉक्टरों के लिए भी यह चौंकाने वाला है. बताया गया है कि 40 वर्षीय एक मरीज पेट दर्द के उपचार के लिए अस्पताल गया था. इस पर उसके पेट की जांच कराई गई. एक्स-रे किए जाने के बाद उसके मलाशय में एक बड़ी चीज फंसी हुई नजर आई. इस पर डॉक्टरों ने उसे फौरन ऑपरेशन के लिए कहा. इसके बाद उसे भर्ती करते हुए ऑपरेशन किया गया, लेकिन जो चीज पेट से बाहर निकली उसने सबको चौंका दिया, क्योंकि वह एक खीरा था.
सर्जरी करने के बाद शख्स ने डॉक्टरों से कहा कि उसे यह पता ही नहीं है कि यह खीरा उसके शरीर के अंदर कैसे पहुंचा. उसने दावा किया कि खीरे के बीज से खीरा उनके पाचन तंत्र के अंदर विकसित हो सकता है, क्योंकि वह बहुत सारे खीरे खाता है. फिलहाल डॉक्टरों ने इसे उसकी बकवास थ्योरी बताया है. उसे घर वापस भेज दिया.
.
Tags: America News, New Delhi news, Viral news
IPL Top Moments: धोनी ने ट्रॉफी बेटी जीवा और बच्चों को दी, जडेजा ने पत्नी को लगाया गले, कोहली ने भी किया सलाम
बुढ़ापे तक हड्डियों को बनाना चाहते हैं फौलाद, भूलकर भी न करें इन 4 चीजों का सेवन, जवानी से ही फ्रेक्चर होना हो जाएगा शुरू
IPL Final Highlights: जडेजा ने अंतिम 2 गेंद पर दिलाई जीत, रहाणे-रायुडू ने पलटा मैच, विलेन बनने से बचे चाहर