गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी दलों पर भारी पड़े हैं. यहां हुए 35 सीटों के चुनाव में बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है. उसे 14 सीट मिली हैं. जबकि एक पर इंडियन नेशनल लोकदल और शेष पर निर्दलियों ने बाजी मारी है.
दिलचस्प बात यह है कि
आम आदमी पार्टी का एक नेता भी चुनाव जीत गया है. अन्य दलों के समर्थकों का खाता भी नहीं खुला है. जो हालात बने हैं उसमें मेयर पद के लिए खींचतान और खरीद-फरोख्त तय मानी जा रही है. गुड़गांव के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह किसी न किसी अपने समर्थक को मेयर बनवाने के लिए कोशिश कर रहे हैं.
इस चुनाव में
बीजेपी ने सभी 35 वार्डों में प्रत्याशी उतारे थे, जबकि इनेलो ने 20 में. कांग्रेस एवं अन्य पार्टियां सिंबल पर नहीं लड़ीं. निर्दलीय चुनाव जीतने वाले ज्यादातर प्रत्याशी वही हैं जिन्होंने बीजेपी की टिकट न मिलने पर बगावत करके चुनाव लड़ा. यहां 147 निर्दलीय उम्मीदवार खड़े थे. गुरुग्राम नगर निगम हरियाणा का सबसे धनी निगम है, ऐसे में इस पर कब्जे के लिए हर पार्टी जोर लगाती है.
चूंकि सबसे बड़ी पार्टी के रूप में बीजेपी उभरी है, ऐसे में माना जा रहा है कि मेयर उसी का बनेगा.
हरियाणा की सत्ता में बीजेपी है, स्थानीय सांसद और विधायक बीजेपी के हैं, ऐसे में संभव है कि निर्दलीय बीजेपी को समर्थन दे दें.
चुनाव में विजयी उम्मीदवारों की सूची
1-मिथलेश- निर्दलीय
2- शकुंतला यादव - बीजेपी
3- रविंद्र यादव - बीजेपी
4- वीरेंद्र राज यादव - आईएनएलडी
5- रिंपल यादव - बीजेपी
6- अनूप यादव - निर्दलीय
7- मधु आजाद - बीजेपी
8- दिनेश सैनी- निर्दलीय
9- प्रोमिला कबलाना - निर्दलीय
10- शीतल बागड़ी - निर्दलीय
11- योगेंद्र सारवान - बीजेपी
12-नवीन दहिया -निर्दलीय
13- ब्रह्म यादव - बीजेपी
14- संजय प्रधान - निर्दलीय
15- सीमा पाहूजा - निर्दलीय
16- मधु बत्रा - निर्दलीय
17- रजनी साहनी - निर्दलीय
18- सुभाष सिंगला - बीजेपी
19- अश्विनी - निर्दलीय
20-कपिल दुआ - बीजेपी
21- धर्मबीर - निर्दलीय
22- सुनीता यादव - निर्दलीय
23- अश्वनी शर्मा बीजेपी
24- सुनील - निर्दलीय
25- सुभाष फौजी - बीजेपी
26- प्रवीनलता - निर्दलीय
27-सुदेश रानी - निर्दलीय
28-हेमंत कुमार सैन - निर्दलीय
29- कुलदीप यादव - बीजेपी
30- महेश दायमा - निर्दलीय
31- कुलदीप बोहरा - निर्दलीय
32-आरती यादव - बीजेपी
33- सुनीता यादव - बीजेपी
34-आरएस राठी- निर्दलीय (आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता)
35- कुसुम यादव - निर्दलीय
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: AAP, BJP, Congress, Gurugram, गुड़गांव
FIRST PUBLISHED : September 25, 2017, 11:20 IST