डॉ. अदिति गुप्ता यूरोप की सबसे प्रतिष्ठित शोध संस्थान क्रेग में शोध कार्य कर रही है.
नई दिल्ली. बुंदेलखंड (Bundelkhand) के सूखे की चर्चा अब भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में शुरू हो गई है. दुनिया अब यह जानने में रुचि ले रही है कि आखिर प्राकृतिक संसाधनों (Natural Resources) की मौजूदगी के बावजूद बुंदेलखंड की धरती सूनी क्यों हो गई. दुनिया में बुंदेलखंड के प्रति रुचि पैदा करने का श्रेय डॉ. अदिति गुप्ता पर जाता है. दरअसल, डॉ. अदिति गुप्ता (Dr. Aditi Gupta) ने बुंदेलखंड के सूखे और किसानों की हालत पर एक शोध पत्र तैयार किया है. उनके इस शोधपत्र को विश्व के सबसे बड़े व प्रतिष्ठित माने जाने वाले जनरल ‘साइंस’ ने भी प्रकाशित किया है.
उल्लेखनीय है कि डॉ. अदिति गुप्ता यूरोप की सबसे प्रतिष्ठित शोध संस्थान क्रेग में शोध कार्य कर रही है. यह संस्थान स्पेन के स्पेन के बार्सिलोना शहर में स्थित है. विशेषज्ञों का मानना है कि डॉ अदिति का यह शोधपत्र भीषण सूखे की विभीषिका से त्रस्त किसानों के लिये वरदान साबित हो सकता है. उल्लेखनीय है कि डॉ. अदिति ने अपनी स्नातक स्तर की शिक्षा बुंदेलखंड के एक पिछड़े माने जाने बाले छोटे से कस्बे मऊरानीपुर से प्राप्त की. इसके उपरांत, उन्होंने इंदौर की प्रतिष्ठित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कैंपस के स्कूल ऑफ लाइफ साइंस से पोस्ट ग्रेजुएशन किया. इसके उपरांत दिल्ली स्थित जेएनयू के एआईपीजीआर (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट जेनोमी रिसर्च) से पीएचडी की.
Happy to share our article in @ScienceMagazine
Strategies to engineer #drought -smart plants for a sustainable future. #ABA #Brassinosteroid #Auxin @Ana_CanoDelgado @andresrime1 @CRAGENOMICA @ERC_Research https://t.co/PFP8QNz8X4
— Aditi Gupta (@aditi0225) April 16, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barcelona, Bundelkhand, Craig, Dr. Aditi Gupta, Europe, General, Research, Science, Spain