DRDO ने बनाया उपकरण.
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले सोमवार को बढ़कर 42836 हो गए. साथ ही देश में अब तक 1389 लोगों की मौत हो चुकी है. देश-दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19) के बढ़ते खतरे को देखते हुए वैज्ञानिक स्तर पर वैक्सीन, दवा और अन्य जरूरी उपकरण बनाने पर काम चल रहा है. इस बीच भारत के डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने खास उपकरण बनाने का दावा किया है. डीआरडीओ के अनुसार उसने यूवी (अल्ट्रावायलेट) ब्लास्टर नामक यूवी डिसइंफेक्टेंट टावर (UV blaster tower) बनाने में कामयाबी हासिल की है. यह मशीन 12 गुणा 12 के कमरे को 10 मिनट में वायरसमुक्त करने की क्षमता रखती है.
डीआरडीओ के अनुसार इस यूवी ब्लास्टर से कोरोना वायरस के अति संवेदनशील क्षेत्रों को कम समय में वायरस मुक्त किया जा सकता है. इसे दिल्ली स्थित डीआरडीओ की प्रयोगशाला लेजर साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर ने गुरुग्राम की कंपनी न्यू एज इंस्ट्रूमेंट एंड मैटीरियल्य प्रा. लि. के साथ मिलकर बनाया है.
डीआरडीओ के अनुसार यूवी ब्लास्टर को कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को कीटाणु रहित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह उत्पाद एयरपोर्ट, शॉपिंग मॉल, मेट्रो, होटल, फैक्टरी और ऑफिसों में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे वाईफाई के जरिये भी दूर से चलाया जा सकता है. 12 गुणा 12 का कमरा यह 10 मिनट में वायरस मुक्त कर सकता है. वहीं 400 स्क्वायर फीट क्षेत्र को यह 30 मिनट में वायरस मुक्त कर देगा.
2573 new cases and 83 deaths reported in last 24 hours.
Total number of #COVID19 positive cases in India rises to 42836 including 29685 active cases, 11762 cured/discharged/migrated and 1389 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/s2lHbomxHb
— ANI (@ANI) May 4, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona, Corona Virus, Coronavirus, Coronavirus in India