अब घर बैठे पढ़ सकेंगे सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही की कॉपी, वेबसाइट पर ही मिलेगा सॉफ्टवेयर

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अब ई-कॉपीइंग सॉफ्टवेयर उपलब्ध
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court website) की वेबसाइट पर ई-कॉपीइंग साफ्टवेयर उपलब्ध कराया गया है, जो कार्रवाई की प्रतियां सुप्रीम कोर्ट नियम 2013 के तहत प्राप्त करने में मदद करेगा.
- News18Hindi
- Last Updated: March 17, 2021, 9:36 AM IST
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपने फैसलों और कार्यवाही की प्रमाणित प्रतियां लोगों को घर पर ही और बगैर संपर्क के उपलब्ध करने के लिए अपनी वेबसाइट पर वेब आधारित ‘ई-कॉपीइंग’ सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराया है. शीर्ष न्यायालय ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि अब हितधारकों के लिए यह जरूरी नहीं होगा कि वे रजिस्ट्री के काउंटर पर चल कर आएं और इस तरह की प्रतियां पाने के लिए आवदेन दें.
प्रेस नोट में कहा गया है, ‘सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर ई-कॉपीइंग साफ्टवेयर उपलब्ध कराया गया है, जो हितधारकों को इस तरह की प्रतियां सुप्रीम कोर्ट नियम 2013 के तहत प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करेगा....’

प्रेस नोट में कहा गया है कि इस नयी व्यवस्था के आने से मौजूदा नियमों में बदलाव नहीं होने जा रहा है, बल्कि प्रमाणित प्रतियां पाने के लिए आवेदन करने का यह एक अतिरिक्त ऑनलाइन तंत्र होगा. साथ ही, यह भी बताया गया है कि यूजर को एसएमएस और ईमेल के जरिए उसके अनुरोध की स्थिति एवं प्रगति से अवगत कराया जाएगा. वेबसाइट पर एक यूजर गाइड भी उपलब्ध होगी.कैसे होगा आवेदन?
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर E COPYING टैब पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. यहां आपसे पूछा जाएगा कि आप संबंधित मामले में वकील हैं, पक्षकार हैं, अपीयरिंग काउंसल हैं या फिर एओआर से अधिकृत हैं. इसमें से कोई भी ऑप्शन चुनने के बाद आपका फोन नंबर पूछा जाएगा.
बताया गया कि संबंधित के आवेदन पर उसे ईमेल आईडी पर कार्यवाही की कॉपी दी जाएगी. आवेदन करने वाले शख्स को मैसेज के जरिये उसके आवेदन की स्थिति के बारे में जानकारी मिल सकेगी. (भाषा इनपुट के साथ)
प्रेस नोट में कहा गया है, ‘सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर ई-कॉपीइंग साफ्टवेयर उपलब्ध कराया गया है, जो हितधारकों को इस तरह की प्रतियां सुप्रीम कोर्ट नियम 2013 के तहत प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करेगा....’
प्रेस नोट में कहा गया है कि इस नयी व्यवस्था के आने से मौजूदा नियमों में बदलाव नहीं होने जा रहा है, बल्कि प्रमाणित प्रतियां पाने के लिए आवेदन करने का यह एक अतिरिक्त ऑनलाइन तंत्र होगा. साथ ही, यह भी बताया गया है कि यूजर को एसएमएस और ईमेल के जरिए उसके अनुरोध की स्थिति एवं प्रगति से अवगत कराया जाएगा. वेबसाइट पर एक यूजर गाइड भी उपलब्ध होगी.कैसे होगा आवेदन?
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर E COPYING टैब पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. यहां आपसे पूछा जाएगा कि आप संबंधित मामले में वकील हैं, पक्षकार हैं, अपीयरिंग काउंसल हैं या फिर एओआर से अधिकृत हैं. इसमें से कोई भी ऑप्शन चुनने के बाद आपका फोन नंबर पूछा जाएगा.
बताया गया कि संबंधित के आवेदन पर उसे ईमेल आईडी पर कार्यवाही की कॉपी दी जाएगी. आवेदन करने वाले शख्स को मैसेज के जरिये उसके आवेदन की स्थिति के बारे में जानकारी मिल सकेगी. (भाषा इनपुट के साथ)