भूकंप के कारण पाकिस्तान में कई जगहों पर सड़कें धंस गई हैं.
नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मंगलवार शाम को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में शनिवार शाम को 4 बजकर 31 मिनट के आसपास झटके महसूस किए गए है. चंडीगढ़, पंजाब में भी लोग भूकंप के कारण इमारतों से बाहर निकल आए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है. ये जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था. इसका केंद्र पाकिस्तान (Pakistan) के रावलपिंडी (Rawalpindi) में बताया जा रहा है
भूकंप के कारण लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने-अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. पाकिस्तान से सटे होने के कारण जम्मू-कश्मीर में ये झटके ज्यादा तेज महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में दीवारें धंस गई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi, Delhi-ncr, Delhi-NCR region, Earthquake, Pakistan, Rawalpindi