डोडा और किश्तवाड़ में आए भूकंप के हल्के झटके (News18)
श्रीनगर. बीती रात लगभग 11:25 पर डोडा और किश्तवाड़ में भूकंप के हल्के झटके आने की सूचना मिली है. इस भूकंप से अभी तक नुकसान की कोई खबर नहीं है. गौरतलब है कि 22 अगस्त की रात को भी चार बार इन इलाकों में भूकंप के झटके लगे थे. कश्मीर में 24 घंटे में भूकंप के कम से 6 हल्के झटके महसूस किए गए हैं.
इससे पहले मंगलवार को आठ घंटे से भी कम समय में चार भूकंपों ने जम्मू-कश्मीर को झकझोर दिया था. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को आए पहले भूकंप का केंद्र जम्मू क्षेत्र के कटरा इलाके से 61 किलोमीटर पूर्व में था. ये भूकंप 33.07 डिग्री उत्तर अक्षांश और 75.58 डिग्री पूर्व देशांतर 10 किमी. की गहराई पर आया. रिक्टर पैमाने पर 2.6 तीव्रता का दूसरा भूकंप जम्मू क्षेत्र के डोडा से 9.5 किलोमीटर उत्तर पूर्व में मंगलवार तड़के 3.21 बजे आया. भूकंप 33.23 डिग्री उत्तर अक्षांश और 75.56 डिग्री पूर्व देशांतर 5 किमी. की गहराई पर आया.
जम्मू कश्मीर में लगातार दूसरे दिन भूकंप, कटरा से 84 किमी दूर महसूस किए गए 3.5 तीव्रता के झटके
मंगलवार को ही 2.8 तीव्रता का तीसरा भूकंप जम्मू क्षेत्र के उधमपुर से 29 किलोमीटर पूर्व में आया. 2.9 तीव्रता का चौथा भूकंप उधमपुर से 26 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में आया. कश्मीर में भूकंप के इन कई झटकों के बावजूद किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
.
Tags: Earthquake, Jammu and kashmir
टाटा मोटर्स के शेयर ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, क्या है अगला टारगेट, एक्सपर्ट ने बताया- कहां बेचें-खरीदें ये स्टॉक
इस गार्डन में लगे हैं 15000 पेड़ और दो लाख सजावटी फूलों के पौधे, तस्वीरों में देखें इस अद्भुद गार्डन को
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बैटर्स को बनाने होंगे खूब रन, जानें टॉप-6 का प्रदर्शन