होम /न्यूज /राष्ट्र /Earthquake in Jammu Kashmir: चैत्र नवरात्रि से पहले कटरा मां वैष्णो देवी में आया तेज भूकंप, होटल से बाहर भागे लोग

Earthquake in Jammu Kashmir: चैत्र नवरात्रि से पहले कटरा मां वैष्णो देवी में आया तेज भूकंप, होटल से बाहर भागे लोग

कटरा में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके. (ANI)

कटरा में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके. (ANI)

Earthquake: मंगलवार रात दिल्ली-एनसीआर (Delhi Earthquake) सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए ग ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

दिल्ली -एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके
जम्मू-कश्मीर के कटरा में भी महसूस किए गए तेज झटके
होटल से बाहर भागे मां वैष्णो देवी के दर्शन करने आए श्रद्धालु

नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर में मंगलवार रात 10 बजकर 20 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके इतने तेज थे की लोग घबरा गए और घरों से बाहर निकल गए. प्रदेश में जम्मू, राजोरी, पुंछ, कठुआ, श्रीनगर जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फायजाबाद इलाका रहा. इतना ही नहीं चैत्र नवरात्र से पहले कटरा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. मां वैष्णो देवी के दर्शन करने गए श्रद्धालु भूकंप के तेज झटकों से सहम गए. एएनआई से चर्चा करते हुए जम्मू के कटरा के एक गेस्ट हाउस के मालिक ने बताया कि भूकंप के तेज झटकों को बाद लोग डर गए और होटल से निकलकर बाहर आ गए.

गेस्ट हाउस के मालिक शुभम ने कहा, ‘कटरा में भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किए गए हैं. जितने भी श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए आए थे, सभी घबरा गए और अपने होटल से बाहल निकल आए. लोग काफी ज्यादा डरे हुए थे. छोटे बच्चों और बुजुर्ग के साथ लोग होटल से बाहर निकल आए थे. राहत की बात ये रही कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है. लोग वापस अपने होटलों की ओर जा रहे हैं. हालांकि कहीं न कहीं लोगों के दिल में अभी भी डर नजर आ रहा है.’

पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए भूकंप के झटके
मंगलवार रात दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिन्दू कुश क्षेत्र में था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी गई. भारत के अलावा पाकिस्तान, तजाकिस्तान और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस होने की खबर है. मंगलवार रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर जब भूकंप आया तो दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए. हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी इसके झटके महसूस किए गए. उत्तरकाशी और चमोली ​सहित उत्तराखंड के कई स्थानों पर झटके महसूस हुए.

ये भी पढ़ें: Earthquake News: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, घरों से डरकर बाहर भागे लोग, अफगानिस्तान था केंद्र

यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर के मुताबिक, मंगलवार शाम उत्तरी अफगानिस्तान में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप की गहराई 194 किलोमीटर थी. इसका केंद्र सुदूर उत्तरी अफगान प्रांत बदख्शां के पास हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला में था.

Tags: Earthquake, Jammu and kashmir, Mata Vaishno Devi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें