मणिपुर के उखरुल में भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई. (NW18 Graphic)
इम्फाल: भारत के पूर्वोत्तरी राज्य मणिपुर के उखरुल में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी नीचे था. फिलहाल किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है. गुजरात में सौराष्ट्र क्षेत्र के अमरेली जिले में शनिवार सुबह 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि भूकंप सुबह सात बजकर 51 मिनट पर आया और इसका केंद्र अमरेली शहर से 43 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में जमीन की 3.2 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.
जिला आपदा प्रबंधन इकाई के एक अधिकारी ने कहा, ‘भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.’ अमरेली, अहमदाबाद से करीब 240 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. गौरतलब है कि गुजरात के कच्छ जिले में 30 जनवरी को 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था.इससे पहले यूपी के शामली में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2 रही. इससे पहले 31 जनवरी को भी मणिपुर में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस समय रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई थी. भूकंप की जानकारी देने वाले नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया था कि मणिपुर का कामजोंग इस भूकंप का केंद्र रहा. भूकंप के ये झटके सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर महसूस किए गए थे. इसकी गहराई जमीन से 67 किलोमीटर नीचे थी.
रिक्टर स्केल पर 2.0 से कम तीव्रता वाले भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है और यह भूकंप महसूस नहीं किए जाते. रिक्टर स्केल पर माइक्रो कैटेगरी के 8,000 भूकंप दुनियाभर में रोजाना दर्ज किए जाते हैं. इसी तरह 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर कैटेगरी में रखा जाता है. ऐसे 1,000 भूकंप प्रतिदिन आते हैं और इसे भी सामान्य तौर पर हम महसूस नहीं करते. वेरी लाइट कैटेगरी के भूकंप 3.0 से 3.9 तीव्रता वाले होते हैं, जो एक साल में 49,000 बार दर्ज किए जाते हैं. इन्हें महसूस तो किया जाता है, लेकिन कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. लाइट कैटेगरी के भूकंप 4.0 से 4.9 तीव्रता वाले होते हैं जो पूरी दुनिया में एक साल में करीब 6,200 बार रिक्टर स्केल पर दर्ज किए जाते हैं. इन झटकों को महसूस किया जाता है और इनसे घर के सामान हिलते नजर आते हैं. हालांकि इनसे न के बराबर ही नुकसान होता है.
धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी है…इनर कोर, आउटर कोर, मैन्टल और क्रस्ट. क्रस्ट और अपर मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर कहा जाता है. यह 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है, जिन्हें टेक्टोनिक प्लेट्स कहा जाता है. धरती की ऊपरी सतह 7 टेक्टोनिक प्लेटों से मिलकर बनी है. भूकंप के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर इन प्लेटों का आपस में टकरना है. ये सातों प्लेटें लगातार घूमती रहती हैं और जब किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं. सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं. इन प्लेट्स के टूटने से धरती के अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से कंपन पैदा होता है, जिसे हम भूकंप कहते हैं. कई बार कंपन की तीव्रता बेहद कम होती है, इसलिए हम इसे महसूस नहीं कर पाते या करते भी हैं तो सिर्फ धरती हिलकर रह जाती है. कई बार कंपनी की तीव्रता इतनी ज्यादा होती है कि तबाही मचती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Earthquake, Earthquake News, Ukhrul Earthquake
'शाकुंतलम' के लिए देव मोहन नहीं, ये एक्टर था पहली पसंद, सामंथा संग रोमांस को नहीं था कोई तैयार फिर...
हैंग हो रहा है फोन या नहीं कर पा रहे जरूरी कॉल रिसीव, फटाफट करें 3 काम, झटपट दूर होगी समस्या
2 शादी, 2 तलाक, 45 की उम्र में एक्ट्रेस ने बयां किया अकेलेपन का दर्द, बोलीं- काश! कोई मेरी जिंदगी में होता...