मुंबई. महाराष्ट्र के गृहमंत्री (Maharashtra Home Minister) अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने कोविड-19 (Covid-19) के मद्देनजर अपील की है कि बकरीद (Eid al-Adha 2020) का त्योहार सामान्य तरीके से ही मनाया जाए. इसके लिए उन्होंने कुछ निर्देश भी जारी किए हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र इस वक्त भारत में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. राजधानी मुंबई में भले ही कोरोना के नए मामलों की संख्या कम हुई हो लेकिन अन्य जिलों में तेजी से केस बढ़ रहे हैं. इसी के मद्देनजर गृहमंत्री ने बकरीद के लिए भी कुछ निर्देश जारी किए हैं.
किसी धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं, घरों में पढ़ें नमाज
अनिल देशमुख ने कहा है कि महाराष्ट्र में किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं है इसलिए सभी को घरों के भीतर ही नमाज अदा करने के लिए कहा गया है. लोगों को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जाने की मनाही है. इस वक्त सभी पशु बाजार और मीट मार्केट बंद हैं इस वजह से इन्हें ऑनलाइन ही मंगाया जा सकता है.
प्रतीकात्मक कुर्बानी की अपील
साथ ही सरकार की तरफ से बकरीद पर प्रतीकात्मक कुर्बानी देने की अपील भी की गई है. कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी. पूरे राज्य में बकरीद के दिन किसी भी धार्मिक जुटान की सख्त मनाही की गई है.
तीन लाख के करीब पहुंचने वाला है मरीजों का आंकड़ा
महाराष्ट्र भारत का इकलौता राज्य है जहां पर कुल कोविड-19 मामलों की संख्या तीन लाख के आंकड़े तक पहुंचने वाली है. अब तक राज्य में 284281 कुल मामले आए हैं. इनमें से 158140 मरीज अब तक स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं एक्टिव केस 114947 हैं. जबकि राज्य में महामारी की वजह से 11194 लोगों ने जान गंवाई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bakrid wishes, Eid al Adha, Maharashtra
FIRST PUBLISHED : July 17, 2020, 18:37 IST