अनुराग ठाकुर और प्रवेश सिंह वर्मा की फाइल फोटो
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly election 2020) में प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण और बयानबाजी के लिए चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और परवेश वर्मा (Pravesh Singh verma) पर एक्शन लिया है. चुनाव आयोग ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे और परवेश वर्मा पर 96 घंटे के लिए बैन लगा दिया है. परवेश वर्मा पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद हैं.
इससे पहले प्रचार के दौरान कथित तौर पर विवादित बयान देने के मामले में चुनाव आयोग ने बुधवार को अनुराग ठाकुर और परवेश साहिब सिंह वर्मा का नाम बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने का आदेश दिया था. चुनाव आयोग ने हेट स्पीच पर दोनों नेताओ को नोटिस जारी कर गुरुवार दोपहर 12 बजे तक अपना पक्ष रखने को कहा था.
अनुराग ठाकुर और परवेश वर्मा ने क्या कहा था?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी लगातार शाहीन बाग को मुद्दा बना रही है. प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक जनसभा में नारेबाजी करवाई थी. उन्होंने CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को देश का गद्दार बताया था. अनुराग ठाकुर ने कहा था, 'देश के गद्दारों को...गोली मारो...’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anurag thakur, BJP, Delhi Assembly Election 2020, Pravesh verma