Gujarat-Himachal Assembly Election Result LIVE: गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 182 में से 156 सीटें अपने नाम कर प्रचंड जीत हासिल की है. गुजरात के इतिहास में किसी भी पार्टी को मिली यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है. वहीं हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी हार स्वीकार करते हुए राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रिकार्ड जीत दर्ज की है. बीजेपी ने विधानसभा की 182 में से 156 सीटें अपने नाम की हैं. गुजरात के इतिहास किसी भी पार्टी को मिली यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है. वहीं चुनाव आयोग के मुताबिक, कांग्रेस यहां महज 17 सीटों पर सिमट गई. पिछले चुनाव के मुकाबले उसे यहां 60 सीटों का नुकसान हुआ और इस तरह उसके लिए राज्य में यह अब सबसे खराब नतीजे साबित हुए. वहीं गुजरात चुनाव में जीत का दावा कर रहे अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 5 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर है. इसके अलावा 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.
अधिक पढ़ें ...हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा वीरभद्र सिंह ने कहा है कि विधायक ही अपने दल का नेता चुनेंगे. उनके फैसले से पार्टी हाईकमान को अवगत कराया जाएगा. मैं यह नहीं कहती कि मैं मुख्यमंत्री पद की रेस में हूं, लेकिन, हमने यह चुनाव स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के नाम पर जीता है. आप उन्हें या उनके परिवार की उपेक्षा नहीं कर सकते.
पीएम मोदी ने कहा, देश ने बीते आठ सालों में गरीबों को सशक्त करने के साथ-साथ आधुनिक इंफ़्रास्ट्रक्चर को विकसित करने पर भी फोकस किया है. हम राष्ट्र निर्माण का व्यापक लक्ष्य लेकर निकले हैं इसलिए केवल पांच वर्ष के राजनीतिक नफा-नुकसान को देख हम कोई घोषणा नहीं करते. ‘पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई व गुजरात की जनता को मेरा विशेष रूप से नमन.’ मैंने गुजरात से वादा किया था कि इस बार भूपेन्द्र नरेंद्र का रिकॉर्ड तोड़े इसके लिए नरेन्द्र जी-जान से मेहनत करेगा. प्रदेश की जनता ने रिकॉर्ड तोड़ने में भी रिकॉर्ड तोड़ दिया.
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस के विधायक शिमला में ही रहेंगे. एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि हिमाचल प्रदेश के प्रेक्षक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भूपेंद्र हुड्डा और हिमाचल के प्रभारी राजीव शुक्ला शुक्रवार को विधायकों से मुलाकात करेगे.
पीएम मोदी ने कहा, हमें निरंतर इन जुल्मों के बीच आगे बढ़ना है. हमें अपनी सहनशक्ति और समझशक्ति को बढ़ाना है. हमें सेवाभाव का विस्तार भी करना है और सेवाभाव से ही जीतना है. गुजरात में एससी/एसटी की करीब 40 सीटें आरक्षित हैं, जिनमें से 34 सीटें भाजपा ने जीती हैं. आज जनजातीय समाज भाजपा को अपनी आवाज मान रहा है, उनका जबरदस्त समर्थन भाजपा को मिल रहा है. इस बदलाव को पूरे देश में महसूस किया जा रहा है.
पीएम मोदी ने कहा, इस जनादेश में एक और संदेश है और वो यह कि समाज के बीच दूरियां बढ़ाकर, राष्ट्र के सामने नई चुनौतियां खड़ी करके, जो राजनीतिक दल तत्कालिक लाभ लेने के फिराक में रहते हैं, उन्हें देश की जनता, देश की युवा पीढ़ी देख भी रही हैं और समझ भी रही है.
पीएम मोदी ने कहा, देश का मतदाता आज इतना जागरूक है कि वह अपना हित और अहित जानता है. देश का मतदाता जानता है कि शॉर्टकट की राजनीति का कितना बड़ा नुकसान देश को उठाना होगा. कोई संशय नहीं कि देश समृद्ध होगा तो सबकी समृद्धि तय है. भाजपा आज जहां भी पहुंची है ऐसे ही नहीं पहुंची है. जनसंघ के जमाने से तपस्या करते हुए परिवार के परिवार खपते रहे, तब जाकर ये दल बना है, तब जाकर हम यहां पहुंचे हैं. भाजपा के लिए लाखों समर्पित कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन खपा दिया. हम विचार पर भी बल देते हैं और व्यवस्था को भी सबल बनाते रहते हैं. भाजपा अपने कार्यकर्ताओं की अथाह संगठन शक्ति पर भरोसा करके ही अपनी रणनीति बनाती है और सफल भी होती है.
पीएम मोदी ने कहा, गुजरात के नतीजों ने सिद्ध किया है कि सामान्य मानव में विकसित भारत के लिए कितनी प्रबल आकांक्षा है. संदेश साफ है कि जब देश के सामने कोई चुनौती होती है तो देश की जनता का भरोसा भाजपा पर होता है.
पीएम मोदी ने कहा, युवा तभी वोट देते हैं जब उन्हें भरोसा होता है और सरकार का काम प्रत्यक्ष नजर आता है. आज युवाओं ने जब भाजपा को भारी संख्या में वोट दिया है तो इसके पीछे का संदेश बहुत स्पष्ट है कि युवाओं ने हमारे काम को जांचा, परखा और उस पर भरोसा किया है. गुजरात की जनता ने तो रिकॉर्ड तोड़ने में भी रिकॉर्ड कर दिया. गुजरात के इतिहास का सबसे प्रचंड जनादेश भाजपा को देकर प्रदेश के लोगों ने नया इतिहास बना दिया है. जाति, वर्ग, समुदाय और हर तरह के विभाजन से ऊपर उठकर भाजपा को वोट दिया है. लोगों ने भाजपा को वोट दिया, क्योंकि भाजपा हर सुविधा को प्रत्येक गरीब, मध्यमवर्गीय परिवार तक जल्द से जल्द पहुंचाना चाहती है. लोगों ने भाजपा को वोट दिया, क्योंकि भाजपा देश के हित में बड़े से बड़े और कड़े से कड़े फैसले लेने का दम रखती है. भाजपा को मिला जनसमर्थन नए भारत की आकांक्षाओं का प्रतिबिम्ब है.
गुजरात विधानसभा चुनाव जीत के बीच पीएम मोदी ने कहा, मैं जनता के सामने नतमस्तक हूं. गुजरात की जनता का आभार. हिमाचल के मतदाता का भी बहुत बहुत आभारी हूं. उन्होंने कहा, देश के उपचुनाव में मेहनत दिख रही है. यूपी के रामपुर में भाजपा को जीत मिली. बिहार के उपचुनाव में प्रदर्शन आने वाले दिनों का संकेत हैं. चुनाव आयोग का भी अभिनंदन. हिमाचल की जनता को यकीन दिलाता हूं कि भले 1 % से पीछे रहे, लेकिन विकास के लिए 100 % आगे रहेंगे. केंद्र सरकार द्वारा जो भी हिमाचल का हक है, उसमें कभी कमी नहीं आने देंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा भाजपा ने गुजरात में 52.5% वोट और 157 सीट हासिल की. वहीं कांग्रेस 41.4% से घटकर 27.3% प्रतिशत पर आ गई है. वंशवाद, परिवारवाद,अकर्मण्य नेता व गैर जिम्मेदारना विपक्ष के कारण कांग्रेस की ये हालत हुई है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास,’ इस मूलमंत्र को लेकर जिस अथक प्रयास के साथ प्रधानमंत्री मोदी जी ने गुजरात और देश की जनता की सेवा की है उसका परिणाम हमें इस प्रचंड जीत में दिखाई देता है. पीएम मोदी के नेतृत्व में रिकॉर्ड जीत मिली.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज बहुत ऐतिहासिक दिन है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमें गुजरात में रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीत हासिल हुई है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि गुजरात की जनता, गुजरात के कार्यकर्ता व तमाम कार्यकर्ता जो हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में कार्यरत रहे, उन्हें मैं तहे दिल से बहुत-बहुत बधाई देता हूं और अभिनंदन करता हूं.
पीएम नरेंद्र मोदी पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया.
बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हम एक फीसदी से कम वोट शेयर से हार गए. कांग्रेस को इतिहास का सबसे कम वोट शेयर मिला. फिर भी, मैं जनादेश का स्वागत करता हूं. आशा है, कांग्रेस जल्द मुख्यमंत्री चुनेगी और राज्य के विकास के लिए काम शुरू करेगी.
गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत के बीच गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नई दिल्ली में पार्टी कार्यालय पहुंचे.
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार झागड़िया विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की. बीजेपी प्रत्याशी रितेश वसावा ने दिग्गज आदिवासी नेता और सात बार के विधायक छोटूभाई वसावा को यहां 23,500 मतों से हराया.
गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली अब तक की सबसे बुरी बार पर राहुल गांधी ने ट्वीट करते अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने लिखा, ‘हम गुजरात के लोगों का जनादेश विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. हम पुनर्गठन कर, कड़ी मेहनत करेंगे और देश के आदर्शों और प्रदेशवासियों के हक़ की लड़ाई जारी रखेंगे.’
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड पर पीएम नरेंद्र मोदी आभार जताया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘धन्यवाद गुजरात. अभूतपूर्व चुनाव परिणामों को देखकर मैं बेहद अभिभूत हूं. लोगों ने विकास की राजनीति को आशीर्वाद दिया और साथ ही अपनी इच्छा भी बता दी कि वे इसे और तेज गति बढ़ते देखना चाहते हैं.’
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके जनता को धन्यवाद दिया है. पीए मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं भाजपा को मिले स्नेह और समर्थन के लिए हिमाचल प्रदेश की जनता को धन्यवाद देता हूं. हम आने वाले समय में राज्य की आकांक्षाओं को पूरा करने और लोगों के मुद्दों को उठाने के लिए काम करते रहेंगे.’
हिमाचल प्रदेश का हाल: हिमाचल प्रदेश के हर चुनाव सरकार बदलने का रिवाज जारी रखते हुए मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. शुरुआती रुझानों में यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर दिख रही थी. हालांकि वोटों की गिनती बढ़ने के साथ उनके बीच का फासला भी बढ़ता गया. इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी हार स्वीकार करते हुए राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
उपचुनावों का हाल: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने 2,88,461 वोटों से बड़ी जीत हासिल की है और भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं रामपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार ने सपा प्रत्याशी को हरा दिया है, जबकि खतौली में सपा की सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.
वहीं उधर बीजेपी ने बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन से कुढ़नी सीट छीन ली. इस सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा को 3,645 मतो से पराजित कर दिया. कुढ़नी सीट पर हुए कांटे के मुकाबले में गुप्ता को 76,653 मत प्राप्त हुए जबकि कुशवाहा को 73,008 वोट मिले.