आयोग के बयान में कहा गया है कि स्थिति के चुनाव के अनुकूल होने के बाद इसके कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी.
मुंबई. महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में पांच जिला परिषद एवं 33 पंचायत समितियों के होने वाले चुनावों को शुक्रवार को टाल दिया है. राज्य में ये चुनाव 19 जुलाई को होना था. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति और वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिये जारी पाबंदियों एवं निषेधाज्ञाओं के आलोक में राज्य सरकार ने आयोग से इन चुनावों को टालने का आग्रह किया था.
उन्होंने बताया कि धुले, नंदुरबार, अकोला, वाशिम एवं नागपुर जिला परिषदों एवं पंचायत समितियों के लिये चुनाव होना था. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चुनाव को स्थगित करने के लिये प्रदेश के मुख्य सचिव की ओर से सात जुलाई को पत्र मिलने के बाद इन पांचों स्थानों पर कोविड-19 की समीक्षा के लिये इसने एक बैठक बुलायी थी. बयान में कहा गया है कि पांच जिलों के जिलाधीशों से महामारी की स्थिति पर रिपोर्ट पेश करने के लिये कहा गया था. उन्होंने यह बताया कि महामारी की दूसरी लहर अभी पूरी तरह शांत नहीं हुयी है और वायरस के डेल्टा प्लस प्रकार के सामने आने के बाद तीसरे लहर की आशंका बनी हुयी है.
आयोग के बयान में कहा गया है कि स्थिति के चुनाव के अनुकूल होने के बाद इसके कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी.
महाराष्ट्र में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
देश कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra Corona Update) में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 8418 नए मामले सामने आए हैं वहीं 171 लोगों ने जान गंवाई है. बता दें कि ठीक एक दिन पहले यानी सोमवार को नए मामलों की संख्या 6740 थी जबकि संक्रमण से 51 लोगों की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ेंः- चीन की एक और चाल: तिब्बती युवाओं को दे रहा सैन्य प्रशिक्षण, सेना में भर्ती की तैयारी
उद्धव ठाकरे सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों और खासकर डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर अलर्ट मोड में है. देश के बाकी राज्यों में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे हैं लेकिन महाराष्ट्र में इनके फिर से बढ़ने के बाद तीसरी वेव की आशंकाएं गहरा गई हैं. हालांकि मंगलवार को 10,548 मरीज को इलाज के बाद स्वस्थ होकर घरों को लौट गए हैं. महाराष्ट्र से इतर राजधानी मुंबई में कोरोना मामले कम हुए हैं. कल जहां 486 नए मामले सामने आए थे तो आज 455 मामले ही दर्ज किए गए. 10 लोगों की मौत हुई. मुंबई में फिलहाल 7908 ऐक्टिव केस हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona in Maharashtra, Corona Virus in Maharashtra, Maharashtra, Maharashtra corona cases
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी