उत्तराखंड में पिछले साल तीन बार बिजली की दरें बढ़ाई गयी थीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)
देहरादून. बढ़ती महंगाई के बीच उत्तराखंड में उपभोक्तओं को एक अप्रैल से बिजली और पानी के लिये जेबें अधिक ढीली करनी होंगी. प्रदेश में एक अप्रैल से बिजली की दरों में 12 फीसदी तक की बढोत्तरी हो सकती है. इस संबंध में उत्तराखंड ऊर्जा निगम (Uttarakhand Urja Nigam) ने प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग को भेज दिया है जो इस सप्ताह होने वाली अपनी बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे सकता है. इससे प्रदेश के 27.50 लाख उपभोक्ता प्रभावित होंगे.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि निगम के प्रस्ताव में 17 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी प्रस्तावित की गयी थी परंतु आयोग ने इसे 12 फीसदी कर दिया. पिछले साल तीन बार बिजली की दरें बढ़ाई गयी थीं. दूसरी तरफ, उत्तराखंड जल संस्थान (Uttarakhand Jal Sansthan) ने सरकार से पानी की दरों में 15 फीसदी वृद्धि करने की मंजूरी ले ली है. इससे पहली अप्रैल से प्रदेश भर में पानी प्रति तिमाही 150 से 200 रुपये महंगा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों ने वापस ली हड़ताल, कई मुद्दों पर बनी सहमति
उत्तराखंड जल संस्थान की मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग ने कहा कि पानी के बिल में हर साल वृद्धि होती है और इससे उपभोक्ताओं पर ज्यादा भार नहीं पडेगा.
उधर, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि इस संबंध में वह सोमवार को अधिकारियों से जानकारी लेंगे और इसके बाद ही आगे की रणनीति तय करेंगे.
बता दें कुछ दिन पहले उत्तराखंड में बिजली उत्पादन घटने की भी खबरें सामने आई थीं. बिजली उत्पादन घटने के कारण ऊर्जा निगम-यूपीसीएल को हर दिन एक करोड़ का नुकसान हो रहा है. निगम को उत्तराखंड जल विद्युत निगम से 2.32 रुपये प्रति यूनिट में मिलने वाली बिजली को बाजार से सामान्य समय में औसत 4.15 रुपये और पीक आवर्स में 12 रुपये प्रति यूनिट तक खरीदनी पड़ रही है. ऐसे में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली संकट भी गहरा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Electricity Department, Electricity prices, Uttarakhand news
सुपरहिट फिल्में देने के बाद अचानक गायब हुए ये 7 एक्टर, 1 ने तो काम के लिए बदला अपना लुक, फिर भी कोई नहीं पूछता
मोनालिसा की इन अदाओं को देख ननद को हुआ जलन? पीली साड़ी और डीपनेक ब्लाउज में बरपाया कहर, देखिए
बेटे सनी देओल, पति धर्मेंद्र से भी ज्यादा अमीर हैं हेमा मालिनी! महंगे गहने... गाड़ी और प्रॉपर्टी की हैं मालकिन