नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह दो चरणों में पूरा होगा. (फाइल फोटो- PTI)
नई दिल्ली. नए भारत की बुलंद तस्वीर 28 मई को महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के जन्मदिन पर नज़र आएगी. लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर के नए भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के द्वारा किया जाएगा. न्यूज़18 इंडिया आपको बता रहा है कि उद्घाटन के दिन का शेड्यूल क्या है, किस तरह से से नये भवन का उद्घाटन किया जाएगा? 28 मई को सुबह 7:30 से 8:30 बजे तक वैदिक विधि विधान के साथ हवन और पूजा होगी. पूजा के लिए पंडाल गांधी मूर्ति के पास लगाया जाएगा.
इस पूजा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राज्यसभा डिप्टी चेयरमैन सहित कई मंत्री मौजूद रहेंगे. इसके बाद 8:30 से 9 बजे के बीच में लोकसभा के अंदर सत्ता हस्तांतरण और न्याय के प्रतीक सेन्गोल को स्थापित किया जाएगा. सुबह 9 बजे प्रार्थना सभा होगी. इस प्रार्थना सभा में शंकराचार्य सहित कई बड़े विद्वान पंडित और साधु संतों के अलावा अलग-अलग धर्मों के विद्वान और पुजारी मौजूद रहेंगे. दूसरा चरण दोपहर 12 बजे से शुरू होगा.
राष्ट्रगान के साथ दूसरे चरण का कार्यक्रम होगा शुरू
इस दूसरे चरण में औपचारिक उद्घाटन की प्रक्रिया शुरू होगी. राष्ट्रगान के साथ दूसरे चरण का कार्यक्रम शुरू होगा. इस मौक़े पर दो लघु फ़िल्मों की स्क्रीनिंग होगी. डिप्टी चेयरमैन राज्यसभा के द्वारा उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति का संदेश पढ़ा जायेगा. राज्यसभा में विपक्ष के नेता का भी इस मौक़े पर संबोधन होगा. हालांकि विपक्ष के कई दलों ने बहिष्कार का ऐलान किया है. इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का भी संबोधन होगा. इस मौक़े पर एक सिक्के और स्टेंप को भी जारी किया जाएगा. अंत में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन होगा. जिसके बाद इस कार्यक्रम का समापन होगा.
.
Tags: New Parliament Building, Pm narendra modi, संसद