हबीबुल इस्लाम सैफुल्ला बिहार के मोतिहारी का रहने वाला था. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली. सहारनपुर से जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) के कथित आतंकवादी मोहम्मद नदीम की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद, उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसके सहयोगी हबीबुल इस्लाम सैफुल्ला को गिरफ्तार किया है. शीर्ष खुफिया सूत्रों ने सीएनएन-न्यूज 18 को यह जानकारी दी. नदीम को 75वें स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले 12 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. वह पाकिस्तान के आतंकियों के संपर्क में था. उससे पूछताछ के बाद ही पुलिस को हबीबुल के बारे में सुराग मिला.
हबीबुल बिहार के मोतिहारी का रहने वाला था. सूत्रों ने बताया कि वह आत्मघाती हमलावरों का कैडर बनाना चाहता था. वह ऑनलाइन मीडिया के जरिए नदीम के संपर्क में आया था. सूत्रों ने कहा कि हबीबुल चल रही आतंकी साजिशों का हिस्सा था और उसने अपने पाक स्थित आकाओं के निर्देश पर आतंकी हमले की तैयारी की.
सूत्रों ने कहा कि हबीबुल अत्यधिक कट्टरपंथी था और जिहादी वीडियो प्रसारित करने में शामिल था. वह पहले भरूच के एक मदरसे में काम करता था, लेकिन उसे वापस भेज दिया गया. हाल ही में उसने आत्मघाती हमलावर बनने के लिए 10 लोगों को समझाने के मकसद से वीडियो भेजा था. सूत्रों ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य अपने मिशन के लिए 20 साल से कम उम्र के लड़कों के साथ ऐसे लोगों की भर्ती करना था, जो अपने भरूच कनेक्शन के कारण गुजरात नियमित रूप से आते-जाते रहते थे.
वह सोशल मीडिया पर जेईएम नेताओं के संपर्क में थे. सूत्रों ने कहा कि वह आत्मघाती हमला जैसा कुछ ‘बड़ा’ करना चाहता था और युवाओं को इसे अंजाम देने के लिए प्रशिक्षित करना चाहता था. उसका रोल मॉडल जैश आतंकवादी सैफुल्ला था. हबीबुल ने अपने हैंडलरों के लिए वर्चुअल नंबरों का इस्तेमाल करके कई टेलीग्राम आईडी बनाए थे. नदीम ने उसे अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लोगों से मिलवाया था. हबीबुल ने हथियार प्रशिक्षण के लिए अफगानिस्तान जाने की योजना भी बनाई थी.
News18 ने बताया था कि कैसे सैफुल्लाह, जिसने पाक तालिबान का कमांडर होने का दावा किया था, जिसे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) भी कहा जाता है, ने नदीम को भारत में हथियारों और बंदूकों की व्यवस्था करने के लिए कहा था. सूत्रों ने कहा कि नदीम से कहा गया था कि वह खुद ही फंड का इंतजाम करे और बाद में उसे पैसा भेज दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaish e mohammad
निरहुआ सटल रहे के 20 साल: एक गाने से रातों रात बदली थी निरहुआ की किस्मत, कभी पैसों के लिए चलते थे मीलों
दूसरी शादी को तैयार Drishyam फेम एक्ट्रेस? 7 साल छोटे यंग स्टार संग ले सकतीं 7 फेरे! चौंकाने वाला है नाम
भोजपुरी की आइटम नंबर वन थी ये एक्ट्रेस, इनकी वजह से डूब गया था करियर, नहीं मिल रहा था कोई काम!