असम के कोकराझार में शुक्रवार को हुए आतंकी हमले के एक संदिग्ध की तस्वीर हमारे सहयोगी न्यूज चैनल सीएनएन न्यूज18 के पास है. इस तस्वीर में संदिग्ध हमले से पहले कोकराझार के बाजार में एक जगह बैठकर यहां की भीड़ की निगरानी करते दिख रहा है.
उसे देखकर लगता है कि वह बोडो है. संदिग्ध नीले रंग की चेक वाली कमीज पहले हुए है. तस्वीर में साफ तौर पर दिख रहा है कि जब वह बाजार के गुजर रहा था तो उसके पीठ पर एक काले रंग का बैग है और उसके पास बंदूक भी है.
इस तस्वीर को एक प्रत्यक्षदर्शी ने सीएनएन न्यूज18 के साथ साझा किया है. सुरक्षा कारणों के चलते प्रत्यक्षदर्शी की पहचान जाहिर नहीं की जा रही है.
मालूम हो कि शुक्रवार को हुए इस हमले में 13 लोगों की मौत हो गई थी और 18 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. यह हमला गुवाहाटी से लगभग 220 किलोमीटर की दूरी पर हुआ था.
घटनास्थल से एक एके-56 राइफल तथा हथगोले बरामद हुए हैं. उन्होंने आशंका जताई कि हमले के पीछे नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (सॉन्गबिजीत) हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 06, 2016, 17:58 IST