चेन्नई. कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए जाने के बाद तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे जयललिता (J Jayalalitha) की करीबी सहयोगी वी के शशिकला (Sasikala) को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. जेल से रिहाई के कुछ ही दिन पहले शशिकला बुधवार को बुखार व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद सरकारी बोरिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शशिकला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं लेकिन उनको अन्य कोई परेशानी नहीं हो रही है. शशिकला को फिलहाल ऑक्सीजन दिया जा रहा है जिससे उनका ऑक्सीजन स्तर 98 प्रतिशत के लगभग है. ऑक्सीजन का स्तर 95 या उससे अधिक रहना सामान्य माना जाता है. शशिकला को फेफड़ों में संक्रमण की समस्या बताई गई है. हालांकि उनकी हालत स्थिर है.
एआईएडीएमके महासचिव और शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरण ने एएनआई से कहा कि मेरे पास विश्वसनीय जानकारी है कि शशिकला की हालत स्थिर है, डॉक्टर उनकी देखरेख कर रहे हैं. उनका अच्छी तरह से ख्याल रखा जा रहा है. इंफेक्शन के चलते उन्हें ऑक्सीजन देने की आवश्यकता पड़ी है. डॉक्टर अभी इस पर फैसला कर रहे हैं कि सीटी स्कैन की जरूरत है या नहीं. 63 वर्षीय शशिकला को तनाव, मधुमेह और हाइपोथॉयराइड जैसी बीमारियां हैं और फिलहाल उन्हें खांसी और बुखार की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- विधान परिषद उपचुनाव: निर्विरोध MLC चुने गए शहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी
शशिकला की हालत स्थिर है और उन्हें एंटीबायोटिक्स के साथ ही ऑक्सीजन भी दी जा रही है.
27 जनवरी को रिहा होने वाली हैं शशिकला
इससे पहले शशिकला की रैपिड एंटीजन तथा आरटी-पीसीआर जांच भी की गईं थीं, जिनकी रिपोर्ट में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित न होने की पुष्टि हुई थी.
आय के ज्ञात स्त्रोत से 66 करोड़ रुपये ज्यादा की संपत्ति के मामले में फरवरी 2017 में चार साल कैद की सजा पाने वाली शशिकला एक हफ्ते बाद 27 जनवरी को वह जेल से रिहा की जाने वाली हैं. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की करीबी सहयोगी रहीं शशिकला यहां परप्पना अग्रहारा कारागार में सजा काट रही हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aiadmk, Covid-19 positive, Tamilnadu, VK Sasikala
FIRST PUBLISHED : January 21, 2021, 23:55 IST