होम /न्यूज /राष्ट्र /Explainer: क्या होती है X, Y व Z श्रेणी, कितने जवानों की होती है तैनाती, भगवंत मान को मिलेंगे इतने सुरक्षाकर्मी

Explainer: क्या होती है X, Y व Z श्रेणी, कितने जवानों की होती है तैनाती, भगवंत मान को मिलेंगे इतने सुरक्षाकर्मी

पंजाब के सीएम भगवंत मान की जान को खतरा देखते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मुहैया करवाई है.

पंजाब के सीएम भगवंत मान की जान को खतरा देखते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मुहैया करवाई है.

भारत सरकार अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा की समीक्षा कर उन्हें विशेष सुरक्षा मुहैया करवाती है. इसमें सबसे अहम जेड प्लस सु ...अधिक पढ़ें

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को केंद्र सरकार की तरफ से जेड प्लस श्रेणी सुरक्षा मुहैया करवाई गई है. यह एक बेहद उच्च स्तर की सुरक्षा व्यवस्था होती है. भगवंत मान की जान को खतरा देखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है. दरअसल, खालिस्तान समर्थक आतंकवादी अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद भगवंत मान की जान को खतरा बताया जा रहा था. इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा की समीक्षा और फिर यह फैसला लिया गया. केंद्र सरकार जेड प्लस सुरक्षा चुनिंदा लोगों को मुहैया करवाती है. ऐसे में आइए जानने की कोशिश करते हैं कि यह सुरक्षा क्या होती है और केंद्र सरकार कितने तरह की विशेष सुरक्षा मुहैया करवाती है.

दरअसल, सुरक्षा व्यवस्था की श्रेणियों की अगर बात करें तो यह प्रमुख तौर पर छह तरह की होती हैं. ये सभी सुरक्षा केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मुहैया करवाई जाती है. इसे बोलचाल की भाषा में एक्स श्रेणी, वाई और वाई प्लस श्रेणी, जेड श्रेणी और जेड प्लस श्रेणी के तौर पर जानते हैं. इसके अलावा एसपीजी सुरक्षा होती है. लेकिन, इन अलग-अलग श्रेणियों में कितने जवानों की तैनाती होती है, ये जानना भी बेहद महत्वपूर्ण है.

1. एक्स श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था- एक्स श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था के तहत दो कमांडों जवानों की तैनाती वीआईपी के साथ की जाती है. इस व्यवस्था के बारे में कहा जा सकता है कि ये एक तरह से पहले स्तर की सुरक्षा व्यवस्था है, लेकिन अगर अलर्ट गंभीर हो तो इस श्रेणी को छोड़कर वाई श्रेणी या अन्य दूसरे श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाती है.

2. वाई श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था- वाई श्रेणी के तहत वीआईपी नेता या अन्य शख्स की सुरक्षा में कुल 11 जवान तैनात किए जाते हैं. इसमें आमतौर पर दो कमांडो और दो पीएसओ (PSO) भी शामिल होते हैं.

3. वाई प्लस की सुरक्षा व्यवस्था- वाई प्लस की व्यवस्था के तहत वीआईपी या संबंधित शख्स की सुरक्षा में 11 कमांडों की तैनाती की जाती है. ये विशेष हथियारों के साथ लैस होते हैं. हालांकि उन 11 कमांडों में से करीब पांच जवान स्टेटिक पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए वीआईपी के आवास सहित आसपास रहते हैं, जो तीन शिफ्ट में कार्य करते हैं.

4. जेड श्रेणी सुरक्षा व्यवस्था- जेड श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत वीआईपी शख्स की सुरक्षा में 22 जवानों की तैनाती होती है. इस श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था में धारक की सुरक्षा में एक एस्कॉर्ट कार भी शामिल होती है, जो किसी भी लोकेशन पर जाने के दौरान सुरक्षा धारक वीआईपी की कार के आगे-आगे चलती है और तमाम संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखती है. जेड श्रेणी के अंतर्गत सुरक्षा घेरा काफी मजबूत और सख्त होता है, और इसके जवान आधुनिक हथियारों के साथ-साथ आधुनिक संचार के साधनों से लैस होते हैं.

5. जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था- जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत 36 जवानों की तैनाती होती है. ये सुरक्षा व्यवस्था सबसे बड़े स्तर का माना जाता है, क्योंकि आज के दौर में बहुत कम ही ऐसे वीआईपी हैं जिन्हे जेड प्लस की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की गई है. जेड प्लस श्रेणी के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जस्टिस, हाईकोर्ट के जज, राज्यों के राज्यपाल या उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों सहित अन्य वीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था का आंकलन करने के बाद ही उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाती है.

6. एसपीजी सुरक्षा- एसपीजी देश की सबसे एडिट सुरक्षा श्रेणी है. यह सुरक्षा केवल प्रधानमंत्री को प्राप्त है. पीएम की सुरक्षा कई लेयर में होती है और इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी जा सकती.

Tags: CM Bhagwant Mann, Union home ministry

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें