भारतीयों को अमेरिकी वीजा मिलने में हो रही देरी पर विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया. (सांकेतिक फोटो)
नई दिल्ली. भारतीयों को अमेरिकी वीजा के लिए लंबे अवधि तक इंतजार करने के मामले में विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को राज्यसभा में जवाब दिया. मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड प्रभाव के चलते भारतीयों को अमेरिकी वीजा मिलने में देरी हो रही है. हालांकि वीजा देरी को लेकर भारत अमेरिकी अधिकारियों से बातचीत कर रहा है. विदेश मंत्रालय ने राज्यसभा में बताया कि अमेरिकी सरकार के अधिकारियों ने बताया है कि कोविड के प्रभाव के चलते बड़ी संख्या में वीजा आवेदन पहले से ही लंबित पड़े हुए हैं, जिसके चलते और देरी हो रही है.
एक हजार दिन का वेटिंग पीरियड
बता दें कि कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि बी1 (बिजनेस) और बी2 (पर्यटक) वीजा पर अमेरिका जाने की योजना बनाने वालों को करीब तीन साल तक इंतजार करना होगा और भारत में आवेदकों के लिए इंतजार का समय करीब 1,000 दिन है. उस वक्त विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि हम चाहते हैं कि जब लोग कहीं जाना चाहें तो वीजा की व्यवस्था सरल होनी चाहिए. यह हमारी अपेक्षा है. औपचारिक रूप से इस मामले पर बात नहीं की गई है क्योंकि हम भी नहीं चाहेंगे कि कोई हमारी प्रणाली पर टिप्पणी करें.
अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा था वेटिंग पीरियड को कम करने की कोशिश
अमेरिकी विदेश विभाग ने एक ट्वीट कर कहा था कि हम जितनी जल्दी हो सके प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बढ़ते हुए बैकलॉग को संबोधित करने के लिए, अमेरिका ने अधिक आवेदकों को साक्षात्कार छूट के लिए योग्य बनाया है. अधिनिर्णय के लिए ड्रॉप बॉक्स मामलों को विदेशों में भेजा जा रहा है और अस्थायी कर्मचारी प्राप्त किये जा रहे हैं.
पिछले साल 82 हजार वीजा जारी किया
अमेरिका ने पिछले एक साल में करीब 82,000 वीजा जारी किए हैं. भारत अमेरिकी वीजा के लिए लंबी प्रतीक्षा अवधि के मुद्दे को अमेरिका के समक्ष उठाता रहा है. अधिकारी ने कहा था, ‘उम्मीद है कि हम अगली गर्मियों तक भारतीयों के 11 से 12 लाख वीजा आवेदनों पर विचार करेंगे.’
.
Tags: America, Ministry of External Affairs