बुधवार को सुबह 10 बजे होगा फ्यूल फॉर इंडिया 2020 इवेंट का आखिरी सेशन
भारत में महान आर्थिक संभावनाएं, इसलिए फेसबुक कर रहा निवेश
मार्क जुकरबर्ग दुनिया की डिजिटल कनेक्टिविटी के आर्किटेक्ट हैं-मुकेश अंबानी
भारत दुनिया के टॉप 3 अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा- मुकेश अंबानी
Jio इकोसिस्टम में 400 मिलियन लोगों को जोड़ने के लिए तेजी से हो रहा काम- आकाश अंबानी
जियो के आगाज के बाद से भारत ने सबसे ज्यादा गुणवत्ता वाले प्रगति को छुआ-ईशा अंबानी
दो दिन का है फेसबुक का फ्यूल फॉर इंडिया 2020 वर्चुअल इवेंट
अप्रैल में फेसबुक ने जियो पर किया था 5.7 अरब डॉलर का निवेश
फेसबुक के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर डेविड फिशर ने बताया भारत क्यों है उनके लिए खास
मुकेश अंबानी ने मार्क जुकरबर्ग से कहा, 'Jio डिजिटल कनेक्टिविटी लेकर आई है. वॉट्सऐप पे के साथ वॉट्सऐप चैट का समावेश होता है, तो इससे डिजिटल कनेक्निविटी बढ़ी है. रिलायंस रिटेल और JioMart भारत में हर किसी को वैश्विक सेवाओं में हिस्सा लेने का मौका दे रहा है.' मुकेश अंबानी ने मार्क जुकरबर्ग से कहा कि टेक्नोलॉजी अपनाने से भारत को संपत्ति बनाने में मदद मिलेगी.
इवेंट में मार्क जुकरबर्ग ने मुकेश अंबानी से पूछा कि कोरोना महामारी के खत्म होने के बाद की आपकी राय में टेक्नोलॉजी का क्या रोल होगा? इसपर अंबानी कहते हैं, 'दुनिया में टेक्नोलॉजी रहेगी.' अंबानी ने भारत की डिजिटल उपलब्धियों का क्रेडिट पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया कैंपेन को दिया. उन्होंने इतिहास में भारत के अब तक के सबसे बड़े एफडीआई के लिए ज़करबर्ग और भारत में फेसबुक-जियो साझेदारी के लिए भी शुक्रिया अदा किया.
Facebook Fuel for India 2020: रिलायंस इंस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी ने कहा- 'भारत में कई कंपनियां और संगठन डिजिटल इंक्लूजन (समावेश) की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं. भारत के युवाओं की डिजिटल परिवर्तन में अहम भूमिका है. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को भारत के युवा रोल मॉडल के रूप में देखते हैं.