बेहद खतरनाक चक्रवाती तूफान फानी (Cyclonic storm fani) के चलते 10 और ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. अब तक डेढ़ सौ से ज़्यादा ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है. आज यानी शुक्रवार को दिल्ली से ओडिशा और पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
दिल्ली के आनंद विहार से पुरी जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस आज नहीं जाएगी. इसके अलावा दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली
राजधानी एक्सप्रेस और सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को भी कैंसिल कर दिया गया है. विशापत्तनम जाने वाली समता एक्सप्रेस भी आज नहीं जाएगी.

रद्द ट्रेनें
तूफान की गंभीरता को देखते हुए रेलवे ने अब तक 150 से ज़्यादा ट्रेनें रद्द कर दी है. भदरक से विजियानगरम के बीच ट्रेन की सेवाएं 2 मई की शाम से बंद हो गई है. इसके अलावा पुरी से दो स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है.
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे इसी के अनुसार यात्रा की तैयारी करें. इसके साथ ही भुवनेश्वर और पुरी की ओर जाने वाली गाड़ियां भी 2 मई की शाम से रद्द रहेंगी. ट्रेनों को रद्द करने के फैसले के बाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस 2 मई से हावड़ा से नहीं चलेंगी. वहीं पुरी से हावड़ा तक जाने वाली गाड़ी 2 मई की रात में रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें:
तेजस्वी के बीमार पड़ने पर तेजप्रताप ने कसा तंज, कह दी ये बात
10 करोड़ की बुलेट प्रूफ गाड़ी चलाते हैं आमिर
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्सब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cyclone fani, Kolkata, Odisha, Rajdhani express, West bengal
FIRST PUBLISHED : May 03, 2019, 08:11 IST