राम मंदिर विवाद पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की लाइन पकड़ते हुए विश्व हिंदू परिषद ने भी केंद्र सरकार से कानून बनाने की मांग की है. वीएचपी के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने कहा, “अगर सुप्रीम कोर्ट कुछ कर नहीं पा रहा है तो सरकार को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए कानून बनाना चाहिए.” उन्होंने कहा कि मंदिर पर फैसले के लिए हिंदू हमेशा इंतजार नहीं कर सकते हैं.