केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman, The Union Minister for Finance) आज से संयुक्त राज्य अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं. इस दौरान सुश्री सीतारमण अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक, G-20 के वित्त मंत्रियों सेंट्रल बैंक गवर्नर (FMCBG) की बैठकों में भी भाग लेंगी. वित्त मंत्रालय के एक बयान अनुसार, वित्त मंत्री सेमीकंडक्टर, ऊर्जा और अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के सीईओ के साथ आमने-सामने बैठक करने वाले हैं. साथ ही वो इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ द्विपक्षीय चर्चा में भाग लेंगी.
सीतारमण अपनी यात्रा के दौरान आईएमएफ(IMF) के प्रबंध निदेशक द्वारा आयोजित “मनी एट ए क्रॉसरोड” (Money at a Crossroad) पर एक उच्च स्तरीय पैनल चर्चा में भाग लेंगी. साथ ही विश्व बैंक, IMF, G-20 और वित्तीय कार्रवाई कार्य बल के साथ आधिकारिक बैठकों के अलावा, वित्त मंत्री अटलांटिक काउंसिल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी बोलेंगीं. इतना ही नहीं वो वाशिंगटन, डीसी में एक प्रमुख नियामक, और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय शिक्षाविदों और छात्रों के साथ भी बातचीत करेंगी.
Union FM Smt. @nsitharaman will be attending the Spring Meetings of @IMFNews and @WorldBank, #G20 FMCBG meetings besides other associated #investment meetings as part of her official visit to the USA beginning April 18, 2022. (1/5)
Read more ➡️ https://t.co/RWsFRgRzR2 pic.twitter.com/7ShnJvsfxe
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) April 17, 2022
यात्रा से है कई उम्मीदें
वित्त मंत्री की यह यात्रा कई मायनों में महत्वपूर्ण है. यूक्रेन-रूस के युद्ध की वजह से अमेरिका प्रशासन जहां भारत को कुछ दिन पहले चेतावनी दे चुका है. ऐसे में दोनों देशों के वित्तिय संबंध को लेकर यात्रा अहम साबित होगी. आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, मार्च में समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष में भारत 8-8.5 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि दर्ज कर सकता है. लिहाजा, भारत को उच्चतम विकास दर प्राप्त करने की उम्मीद जताई जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Finance minister Nirmala Sitharaman