VIDEO: पेट्रोल पंप पर खड़ी गाड़ी में लगी आग, लोग डरकर भागे, महिला ने बहादुरी से टाला बड़ा हादसा

फोटो साभारः वीडियो ग्रैब/ट्विटर @Remaknair2
Viral Video: इस वीडियो महिला कर्मचारी पंप के पास खड़ी है. वहां कई गाड़ियां पेट्रोल भरवाने के लिए खड़ी हुई थीं. तभी शख्स एक लोडिंग ऑटो लेकर पेट्रोल पंप पेट्रोल भरवाने पहुंचा. तभी अचानक गाड़ी में आग लग गई.
- News18Hindi
- Last Updated: January 28, 2021, 8:58 PM IST
नई दिल्ली. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पेट्रोल पंप का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वायरल वीडियो में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलाने के लिए गाड़ी रुकी हुई देखी जा सकती हैं, वहां बाकी गाड़ियां भी मौजूद थीं. तभी एक गाड़ी आग (Vehicle Caught Fire At A Petrol Pump) लग गई. पेट्रोल पंप पर गाड़ी में लगी आग को देखकर सब डर गए और वहां से भाग निकलें. हालांकि वहां पर मौजूद एक महिला कर्मचारी से समझदारी दिखाई और आग को बुझाया.
जब सभी लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे थे, उस वक्त एक महिला कर्मचारी का ऐसा साहस भरा कार्य करना. जाहिर सी बात है हर इंसान का दिल ये वीडियो छू जाएगा. इस वीडियो महिला कर्मचारी पंप के पास खड़ी है. वहां कई गाड़ियां पेट्रोल भरवाने के लिए खड़ी हुई थीं. तभी शख्स एक लोडिंग ऑटो लेकर पेट्रोल पंप पेट्रोल भरवाने पहुंचा. तभी अचानक गाड़ी में आग लग गई. आग को देख वहां मौजूद लोग भाग निकले. फिर महिला कर्मचारी ने सूझबूझ से आग पर काबू पाया. देखें VIRAL VIDEO...
ये तो छोटी सी बात है जनाब.
वैसे आप क्या कहना चाहेंगे इस वीडियो के बारे में?
जब सभी लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे थे, उस वक्त एक महिला कर्मचारी का ऐसा साहस भरा कार्य करना. जाहिर सी बात है हर इंसान का दिल ये वीडियो छू जाएगा. इस वीडियो महिला कर्मचारी पंप के पास खड़ी है. वहां कई गाड़ियां पेट्रोल भरवाने के लिए खड़ी हुई थीं. तभी शख्स एक लोडिंग ऑटो लेकर पेट्रोल पंप पेट्रोल भरवाने पहुंचा. तभी अचानक गाड़ी में आग लग गई. आग को देख वहां मौजूद लोग भाग निकले. फिर महिला कर्मचारी ने सूझबूझ से आग पर काबू पाया. देखें VIRAL VIDEO...
— Rema nair (@Remaknair2) January 27, 2021अब ये वीडियो कहां का है और कब का है ये तो नहीं पता, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई महिला की तारीफ कर रहा है. इस वीडियो पर अब तक 32 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, 6 हजार लोग वीडियो को रीट्वीट कर चुके हैं.
वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग नारी शक्ति को प्रणाम कर रहे हैं.This is real #GirlPower when all the males just ran away
— Dixie (@koyibhee) January 27, 2021
इस देश की महिला तो ऐसे में कभी पीठ नही दिखाती हैं...डटकर सामना ही करती रही हैं..इसको भी तनिक भय नही लग रहा है ! सराहना योग्य कार्य-निसन्देह
— गिरधर स्वरुप लवानियां (@gslavania7) January 28, 2021
ये तो छोटी सी बात है जनाब.
वैसे आप क्या कहना चाहेंगे इस वीडियो के बारे में?