कोच्चि. पूरे देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Coronavirus Omicron Variant Case in India) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली के बाद ओमिक्रॉन वेरिएंट संक्रमण का एक मामला केरल के कोच्चि (Kerala Omicron Case) में सामने आया है. एक शख्स में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे क्वारंटाइन किया गया है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने एक शख्स में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि करते हुए कहा कि यह शख्स 6 दिसंबर को यूके से कोच्चि लौटा था. उसने 8 दिसंबर को कोविड टेस्ट कराया था जो पॉजिटिव आया. बाद में शख्स में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई.
उन्होंने बताया कि शख्स के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए जाने के बाद उसे क्वारंटाइन में रखा गया है. फिलहाल संक्रमित व्यक्ति में गंभीर लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं. इस शख्स का वैक्सीनेशन हुआ है या नहीं इस बात की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है. उन्होंने बताया कि मरीज की हालत स्थिर है और घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि सरकार संक्रमण के नए स्वरूप को फैलने से रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है.
कर्नाटक में ओमिक्रॉन के तीसरे केस की पुष्टि
कर्नाटक के हेल्थ मिनिस्टर डॉ. के. सुधाकर ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए 5 प्राइमरी और 15 सेकेंडरी कांटैक्ट को ट्रेस किया गया है. इनके सैंपल्स भी टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं. संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेट कर गवर्मेंट हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.
ब्रिटेन ने दी बूस्टर डोज लगाने की मंजूरी
ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए 30 और उससे अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगाने की मंजूरी दी गई है. ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया है कि इंग्लैंड में 30 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए बूस्टर वैक्सीन की बुकिंग सोमवार से खुलेगी.
ये भी पढ़ेंः- हिमाचल प्रदेशः बर्फ की सफेद चादर से ढकी लाहौल-स्पीति, पर्यटकों ने की मस्ती… देखें PICS
इंग्लैंड के नेशनल हेल्थ मिशन ने बताया कि देश में 30 से 39 साल की उम्र के करीब 75 लाख लोग हैं. इनमें से 35 लाख लोग सोमवार से बूस्टर डोज लगवाने के हकदार होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus in Kerala, Covid-19 in Kerala, Kerala, Kerala Covid-19 Case, Omicron, Omicron Alert, Omicron variant