असम में पांच माह की गर्भवती शिक्षिका के साथ छात्रों ने की बदसलूकी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
डिब्रूगढ़: असम के डिब्रूगढ़ जिले में गभर्वती शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. छात्रों के एक समूह ने पांच महीने की गभर्वती शिक्षिका के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किया. शिक्षिका ने एक छात्र के माता-पिता से उसके खराब अकादमिक प्रदर्शन की पैरेंट्स-टीचर मीटिंग (पीटीएम) में शिकायत की थी.
जवाहर नवोदय विद्यालय के उप प्राचार्य रतीश कुमार ने बताया कि रविवार शाम को यह घटना घटी. उनके मुताबिक पीड़िता इतिहास की शिक्षक हैं जिन्होंने एक छात्र के माता-पिता को शिक्षक-अभिभावक बैठक (पीटीएम) में उसके खराब शैक्षणिक प्रदर्शन की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा, ‘‘बैठक के बाद कुछ छात्रों ने समूह बनाया और शिक्षिका को परेशान करना शुरू कर दिया. कुछ ने उन्हें धक्का तक दे दिया और एक छात्र ने तो उनके बालों को खींचने की कोशिश की.’’
रतीश कुमार के मुताबिक, कुछ अन्य महिला शिक्षकों, स्कूल कर्मियों और छात्रों ने लड़कों से शिक्षिका को बचाया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग छात्रों के खिलाफ कोई औपचारिक शिकायत अभी तक दर्ज नहीं कराई गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assam, Pregnant woman, Women harassment
IND vs AUS: भारत क्या अपने दांव में उलझ जाएगा? फाइनल का सपना खतरे में, 46 शतक के बाद भी सवाल इसलिए...
गजब है इस शहर का मुकद्दर! 2 जिलों की सीमाओं में पड़ता है यह कस्बा, सुविधा 25 हजार के लिए, फायदा उठाते हैं 50 हजार
PHOTOS: आखिर व्लादिमीर पुतिन ऐसे क्यों चलते हैं...कोई बीमारी है या कुछ 'राज'? जानें जवाब