होम /न्यूज /राष्ट्र /CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने 5 नए जजों को दिलाई शपथ, SC में न्यायाधीशों की संख्या 32 हुई, अब केवल 2 पद खाली

CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने 5 नए जजों को दिलाई शपथ, SC में न्यायाधीशों की संख्या 32 हुई, अब केवल 2 पद खाली

CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के 5 नए जजों को दिलाई शपथ. (ANI)

CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के 5 नए जजों को दिलाई शपथ. (ANI)

Supreme Court Judges Take Oath: CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने जस्टिस पंकज मित्तल, जस्टिस संजय करोल, जस्टिस संजय कुमार, जस्टिस ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सुप्रीम कोर्ट के CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने 5 न्यायाधीश को पद की शपथ दिलाई.
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों की मौजूदगी में नए जजों को शपथ दिलाई.
इन 5 नए जजों की नियुक्तियों के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या बढ़कर 32 हो जाएगी.

दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (supreme court) के CJI डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने जस्टिस पंकज मित्तल, जस्टिस संजय करोल, जस्टिस संजय कुमार, जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस मनोज मिश्रा को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाई. भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों की मौजूदगी में नए जजों को शपथ दिलाई. मौजूदा समय में सुप्रीम कोर्ट में 34 जजों के पद स्वीकृत हैं. पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में 27 जज नियुक्त हैं. इन 5 नए जजों की नियुक्तियों के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या बढ़कर 32 हो जाएगी.

13 दिसंबर, 2022 को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट के जजों के रूप में पदोन्नति के लिए इनके नामों की सिफारिश की थी. कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने 4 फरवरी को जस्टिस पंकज मित्तल, जस्टिस संजय करोल, जस्टिस संजय कुमार, जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस मनोज मिश्रा की सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति की घोषणा की थी. यह फैसला सुप्रीम कोर्ट और 25 हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर सरकार और न्यायपालिका के बीच तकरार के बीच आया है. सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति के कॉलेजियम सिस्टम पर सरकार ने खुले तौर पर अपने मतभेद जताए हैं.

ये हैं सुप्रीम कोर्ट के 5 नए जज, CJI की मौजूदगी में आज लेंगे शपथ, घटेगा काम का बोझ

किरेन रीजीजू ने हाल ही में कॉलेजियम को भारतीय संविधान के लिए ‘बाहरी चीज’ बताया था. जबकि उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) अधिनियम और 2015 में उससे संबंधित एक संविधान संशोधन अधिनियम को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाया था. एनजेएसी कानून के जरिए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों की नियुक्ति की कॉलेजियम प्रणाली को एक नए तरीके से बदलने की कोशिश की थी. बहरहाल अब केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूरी दी है. 31 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पदोन्नति के लिए दो और नामों की सिफारिश की थी. उनकी नियुक्त को मंजूरी मिलने और शपथ लेने के बाद सुप्रीम कोर्ट में सभी 34 जजों की बहाली पूरी हो जाएगी.

Tags: Justice DY Chandrachud, Supreme Court, Supreme court of india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें