असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का 86 साल की उम्र में निधन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

तरुण गोगोई का निधन (फ़ाइल फोटो)
Tarun Gogoi Death: असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को दो नवंबर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. शनिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.
- News18Hindi
- Last Updated: November 23, 2020, 11:20 PM IST
नई दिल्ली. असम के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तरुण गोगोई (Former Assam CM Tarun Gogoi) का सोमवार को निधन हो गया है. असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ये जानकारी दी. 86 साल के गोगोई पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. डॉक्टरों ने सोमवार सुबह जानकारी दी थी कि गोगोई की हालत बेहद बेहद नाजुक है. गोगोई की बिगड़ती हालत को देखते हुए कुछ देर पहले ही असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल अपना डिब्रूगढ़ दौरा रद्द कर बीच रास्ते से ही गुवाहटी लौट गए थे. तरुण गोगोई तीन बार असम के मुख्यमंत्री रह चुके थे. इसके अलावा वह 6 बार लोकसभा सांसद भी रहे थे. तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई वर्तमान में कांग्रेस सांसद हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तरुण गोगोई को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि गोगोई के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा कि- असम के पूर्व मुख्यमंत्री श्री तरुण गोगोई के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. देश ने समर्द्ध राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव वाले एक अनुभवी नेता को खो दिया है. कार्यालय में उनका लंबा कार्यकाल असम में युगांतरकारी परिवर्तन का काल था.
गोगोई को दो नवंबर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. शनिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. गोगोई 25 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे और इसके अगले दिन उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. इसके बाद 25 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी.
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने उनके स्वास्थ्य के बारे में बताया था कि, 'पूर्व मुख्यमंत्री की स्थिति बहुत नाजुक एवं चिंताजनक है. वह पूरी तरह जीवन रक्षक उपकरण पर हैं हालांकि, डॉक्टर प्रयास कर रहे हैं. अब उनकी स्थिति में सुधार के लिये ईश्वर का आशीर्वाद और लोगों की प्रार्थना आवश्यक है.' सरमा ने कहा कि गोगोई के अंगों ने काम करना बंद कर दिया है, दिमाग को कुछ संकेत मिल रहे हैं, आंखें चल रही हैं और पेसमेकर लगाये जाने के बाद उनका दिल काम कर रहा है और इसके अलावा कोई अंग काम नहीं कर रहा है. मंत्री ने कहा कि गोगोई का रविवार को छह घंटे तक डायलिसिस हुआ था और यह दोबारा विषाक्त चीजों से भर गया है. ऐसी हालत नहीं है कि डायलिसिस दोबारा किया जाए.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तरुण गोगोई को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि गोगोई के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा कि- असम के पूर्व मुख्यमंत्री श्री तरुण गोगोई के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. देश ने समर्द्ध राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव वाले एक अनुभवी नेता को खो दिया है. कार्यालय में उनका लंबा कार्यकाल असम में युगांतरकारी परिवर्तन का काल था.
राष्ट्रपति ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- उन्हें हमेशा असम के विकास के लिए और विशेष रूप से राज्य में कानून और व्यवस्था में सुधार और उग्रवाद से लड़ने के अपने प्रयासों के लिए याद किया जाएगा. उनका निधन एक युग के अंत का प्रतीक है. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति संवेदना.गोगोई के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि- श्री तरुण गोगोई जी लोकप्रिय नेता और वरिष्ठ प्रशासक थे, जिनका असम के साथ-साथ केंद्र में भी सालों का राजनीतिक अनुभव था. उनके निधन से दुखी हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति.Extremely sad to know of the demise of Shri Tarun Gogoi, former Chief Minister of Assam. The country has lost a veteran leader with rich political and administrative experience. His long tenure in office was a period of epochal change in Assam.
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 23, 2020
वहीं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि- "तरुण गोगोई सच्चे कांग्रेसी नेता थे. उन्होंने असम में सभी लोगों और समुदायों को एक साथ लाने के लिए अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया. मेरे लिए वह एक महान और कुशल शिक्षक थे. मैं उन्हें तहे दिल से प्यार और उनका सम्मान करता था. मैं उन्हें याद करूंगा. गौरव और परिवार को मेरा प्यार और संवेदनाएं."Shri Tarun Gogoi Ji was a popular leader and a veteran administrator, who had years of political experience in Assam as well as the Centre. Anguished by his passing away. My thoughts are with his family and supporters in this hour of sadness. Om Shanti: PM Narendra Modi pic.twitter.com/ub4UWImyGE
— ANI (@ANI) November 23, 2020
Shri Tarun Gogoi was a true Congress leader. He devoted his life to bringing all the people and communities of Assam together.
For me, he was a great and wise teacher. I loved and respected him deeply.I will miss him. My love and condolences to Gaurav & the family. pic.twitter.com/jTMfSyAJ6J— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 23, 2020
गोगोई को दो नवंबर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. शनिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. गोगोई 25 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे और इसके अगले दिन उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. इसके बाद 25 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी.
हिमंता बिस्वा सरमा ने बताई थी पूर्व मुख्यमंत्री की हालत
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने उनके स्वास्थ्य के बारे में बताया था कि, 'पूर्व मुख्यमंत्री की स्थिति बहुत नाजुक एवं चिंताजनक है. वह पूरी तरह जीवन रक्षक उपकरण पर हैं हालांकि, डॉक्टर प्रयास कर रहे हैं. अब उनकी स्थिति में सुधार के लिये ईश्वर का आशीर्वाद और लोगों की प्रार्थना आवश्यक है.' सरमा ने कहा कि गोगोई के अंगों ने काम करना बंद कर दिया है, दिमाग को कुछ संकेत मिल रहे हैं, आंखें चल रही हैं और पेसमेकर लगाये जाने के बाद उनका दिल काम कर रहा है और इसके अलावा कोई अंग काम नहीं कर रहा है. मंत्री ने कहा कि गोगोई का रविवार को छह घंटे तक डायलिसिस हुआ था और यह दोबारा विषाक्त चीजों से भर गया है. ऐसी हालत नहीं है कि डायलिसिस दोबारा किया जाए.