प्रतीकात्मक
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को गाली देने के आरोप में पूर्व भाजपा मंत्री लाल सिंह के भाई को गिरफ्तार किया गया है. राजिंदर सिंह अक्का उर्फ बॉबी को कठुआ पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है.
जम्मू और कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक हीरानगर में डोगरा स्वाभिमान रैली के दौरान बॉबी ने सीएम महबूबा के खिलाफ अपशब्द कहने के बाद बॉबी भाग गया था. अब उसे जोधपुर से पकड़ा गया है.
उन्होंने आगे बताया कि कठुआ से स्पेशल पुलिस टीम को जोधपुर भेजा गया था. वहां राजस्थान पुलिस की मदद से उसे पकड़ा गया है. सूत्रों का कहना है कि टेक्नीकल इंटेलिजेंस की मदद से उसे पकड़ा गया है. उसे कठुआ लाया जाएगा जहां हीरानगर पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ मामला दर्ज है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|